भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को हारकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. वहीं मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे मैच के बीच आचानक एक बच्चा कप्तान रोहित शर्मा से मिलने ग्राउंड में घुस आया. जिसके बाद उसे सुरक्षा गार्डों ने पकड़ा और उसपर लाखों का जुर्माना लगाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जिम्बाब्वे की पारी के दौरान रोहित शर्मा का एक फैन अचानक मैदान में आ गया और कप्तान से मिलने की गुहार लगाने लगा. इस दौरान उस रोहित के फैन को गार्डों ने पकड़ लिया और मैदान के बाहर ले जाने लगे, तो इस पर रोहित ने कहा, इसे कुछ नुकसान मत पहुंचना. लेकिन बच्चे के लिए सुरक्षा घेरा पार करना बड़ी समस्या बन गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे पर उसकी इस हरकत के लिए करीब 11 हजार 95 डॉलर (करीब 6.50 लाख) का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की रकम को ग्राउंड के बड़े स्कोर बोर्ड पर भी दिखाया गया था.
Also Read: T20 World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ हार से काफी दुखी हैं दक्षिण अफ्रीका के कोच, कहा अब तक की सबसे बुरी हार
बताया जा रहा है कि जब बच्चे पर लगे इस जुर्माने की बात रोहित शर्मा पता चली तो उन्होंने कहा कि, ‘बच्चे पर लगा जुर्माना मैं भरुंगा. एक क्रिकेटर के लिए उसका फैन काफी मायने रखता है. फैन के बदौलत ही हम क्रिकेटर हैं. लेकिन फैंस को ऐसा नहीं करना चाहिए.’ आपको बता दें कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में 5 में से चार मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब 10 नंवबर को भारतीय टीम एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी.