Happy Guru Nanak Jayanti Gurpurab 2022 Wishes Images, Quotes, Messages: गुरु नानक जयंती कार्तिक के महीने में पूर्णिमा के दिन होती है, इस कारण इसे कार्तिक पूर्णिमा के नाम से भी मनाया जाता है साल 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिखों के प्रथम गुरु व संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था. इनका जन्म पंजाब में रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी (वर्तमान में ननकाना साहिब, पाकिस्तान) नामक जगह पर हुआ था. इस दिन लोग अपने प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं भेजते हैं. आप भी इन चुनिंदा मैसेज से प्रकाश पर्व की भेज सकते हैं बधाई-
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,
हमे सदा दिखाएंगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को प्रथम सिख गुरु
नानक देव जी के जन्म दिवस की
हार्दिक बधाइयां
खुशियां और आपका जन्म जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो।
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर गुरु नानक का हाथ हो।
गुरु पर्व की शुभकामनाएं
नानक नाम जहाज है,
जो जपे वो उतरे पार।
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार,
वही तो है मेरा खेवनहार।
हैप्पी गुरु नानक जयंती
नानक-नानक मैं हरदम करूं,
मेरे गुरु को ढूंढती मैं फिरूं,
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद,
आंखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं।
हैप्पी गुरु नानक जयंती
जगत झूठ है सच है ईश्वर
तुमने ही बतलाया।
वेद पुरान कुरान सभी का
सार हमें समझाया ।
पावन ‘गुरुवाणी’ से हरते
सब अज्ञान हमारे॥
जय जय गुरु नानक प्यारे॥
इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई।
सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखायेंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे
हैप्पी गुरु नानक जयंती
सतनाम श्री वाहे गुरु, सब पर सदा अपनी मेहर बनाए रखना
गुरुनानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सतगुरु सबके काज सवारें, हम सभी के आप रखवारे
सतनाम वाहे गुरु, वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह
गुरुनानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
इस जग की माया से छूट जाए मोह मेरा
वाहे गुरु कर दो ऐसी महर कि बस जुबां पर नाम हो हमेशा तेरा
गुरुनानक जयंती की लख लख बधाइयां