बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के ललपनिया अवस्थित लुगू पहाड़ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला मेला सह पूजा के लिए यह सज- धजकर तैयार हो गया है. पहाड़ के ऊपर श्रद्धालुओं को ठहरने एवं पीने तथा लाइटिंग की विशेष सुविधा प्रशासन द्वारा किया गया है.
लुगूबुरु पुनाय थान सरना धर्म समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र टुडू ने कहा कि पहाड़ पर अवस्थित लुगू बाबा स्थल में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए युवाओं की टोली को वॉलिंटियर के तौर पर तैयार किया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी वॉलिंटियर को तैनात किया गया है. वहीं, ठंड से बचने के दो टैंट भी लगाए गये हैं.
श्री टुडू ने कहा कि लुगू पहाड़ में पांच दिनों का मेला लगेगा. इस दौरान पूजा स्थल में दो दिन पूर्व से ही पूजा-पाट के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया है. इधर, प्रशासन ने डोभा, चबूतरा समेत सड़कों को भी दुरुस्त किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.
रिपोर्ट : नागेश्वर, गोमिया, बोकारो.