15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में हेवी ब्लास्टिंग से घर क्षतिग्रस्त, नाराज ग्रामीणों ने घंटों कोयला लदे वाहनों को रोका

धनबाद के जमुनिया कोलियरी के 14 नंबर फेस में हेवी ब्लास्टिंग से एक बुजुर्ग महिला बाल-बाल बची. वहीं, उसका घर क्षतिग्रस्त हो गया. हेवी ब्लास्टिंग से नाराज ग्रामीणों ने घंटों कोयले की ट्रांसपोर्टिंग को रोके रखा. प्रबंधन के आश्वासन के बाद कोयले लदे वाहनों को जाने दिया गया.

Jharkhand News: धनबाद  के बाघमारा स्थित BCCL ब्लॉक दो क्षेत्र जमुनिया कोलियरी के 14 नंबर फेस में रविवार को हेवी ब्लास्टिंग हुई. इस ब्लास्टिंग में उड़े पत्थर से केशरगढ़ बस्ती निवासी विधवा यशोदा देवी का घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, इस दुर्घटना में महिला बाल- बाल बच गयी. महिला हृदय रोग से ग्रसित है. इस ब्लास्टिंग के बाद से लोग डरे-सहमे हैं. क्षेत्र में हेवी ब्लास्टिंग से नाराज ग्रामीणों ने ABOCP में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग को बाधित कर दिया.

Undefined
कोयलांचल में हेवी ब्लास्टिंग से घर क्षतिग्रस्त, नाराज ग्रामीणों ने घंटों कोयला लदे वाहनों को रोका 2

हेवी ब्लास्टिंग से बुजुर्ग महिला के घर में गिरा बड़ा पत्थर

हेवी ब्लास्टिंग से घायल बुजुर्ग महिला ने बताया कि तबीयत खराब होने की वजह से घर के अंदर सोयी हुई थी. अचानक जोरदार कंपन के साथ एक बड़ा पत्थर घर का एस्बेस्टस सीट तोड़ते हुए घर के अंदर गिरा. बड़े पत्थर के गिरने से घर में रखे बर्तन टूटने के साथ पूरे घर में धुआं भर गया. साथ ही घर के अंदर गड्डा भी हो गया. शोर मचाने पर लोग पहुंचे और महिला को घर से बाहर निकाला. घटना से महिला की दिल की धड़कन बढ़ने से उनके परिजनों ने तुरंत निजी चिकित्सक के पास इलाज कराया.

नाराज ग्रामीणों ने कोयले की ट्रांसपोर्टिंग कराया ठप

इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोलियरी में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बाधित कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन प्रबंधक बिना सायरन बजाए हेवी ब्लास्टिंग कर रहा है. इससे पत्थर उड़कर घरों में गिर रहा है. किसी तरह लोग जानमाल की सुरक्षा कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन ब्लास्टिंग के दौरान जाली भी नहीं लगाते हैं, जिसके कारण पत्थर उड़कर घरों में गिर रहा है.

Also Read: गिरिडीह में बालू के अवैध कारोबार पर पुलिस नहीं लगा पा रही नकेल, दिन में भी धड़ल्ले से जारी है उठाव

प्रबंधन ने दिया आश्वासन

इस घटना की जानकारी मिलते ही सहायक प्रबंधन (कार्मिक) विकास कुमार ग्रामीणों के बीच पहुंचे. क्षतिग्रस्त घर का जांच पड़ताल किया. प्रबंधन द्वारा क्षतिग्रस्त घर की मरम्मती कराने एवं सुरक्षा के साथ ब्लास्टिंग करने का आश्वासन देने के बाद घंटों जाम किये ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. इस मौके पर दिवाकर महथा, विकास महथा, अवधेश महथा, अविनाश महथा, पंसस सुरेश रजक, रॉकी कुमार महथा, कमलेश कुमार महथा, सुमित कुमार महथा आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद साव, बाघमारा, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें