24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन को सताया पाकिस्तान में आतंकी हमले का डर, बुलेट-प्रूफ गाड़ियों में चलेंगे चीनी CPEC कर्मचारी

पाकिस्तान और चीन ने सीपेक परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों के बाहर निकलने पर उनके लिए बुलेट-प्रूफ वाहन इस्तेमाल करने पर सहमति जतायी है ताकि उन्हें आतंकवादी हमलों से बचाया जा सके. चीन ने अपने कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमले के बाद पाकिस्तान एक बार फिर से वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को लेकर बदनाम हो चुका है. पाकिस्तान में जाने वाले अन्य देश के लोगों और वहां काम करने वाले कर्मचरियों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इस मामले में सबसे आगे है, पाक का बेहद करीबी और संकट में साथ देने वाला दोस्त चीन. पाकिस्तान में काम कर रहे चीनी कामगारों की सुरक्षा के लिए चीन ने बड़ा कदम उठाया है.

पाकिस्तान में बुलेट-प्रूफ गाड़ियों में चलेंगे चीनी कामगार

पाकिस्तान और चीन ने सीपेक परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों के बाहर निकलने पर उनके लिए बुलेट-प्रूफ वाहन इस्तेमाल करने पर सहमति जतायी है ताकि उन्हें आतंकवादी हमलों से बचाया जा सके. चीन ने अपने कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.

Also Read: इमरान खान पर पाकिस्तान सरकार की सख्ती, भाषण और प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण पर लगायी रोक

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा पर चल रहा काम

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपेक) अरब सागर में पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को चीन के उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में काश्गर से जोड़ता है. चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के तहत 60 अरब डॉलर की लागत वाला सीपेक राष्ट्रपति शी चिनपिंग की एक बड़ी परियोजना है. चीन की विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन में उसके कामगारों की सुरक्षा एक बड़ी बाधा रही है.

पाकिस्तान में चीनी कामगारों पर हो रहे लगातार हमले

सूत्रों के अनुसार अपने कामगारों पर बार-बार हमलों के कारण चीन ने पाकिस्तान से चीनी नागरिकों की सुरक्षा उसके सुरक्षाकर्मियों को सौंपने के लिए भी कहा था. मसौदे से यह भी सुझाव मिलता है कि पाकिस्तान कुछ सीपेक ऊर्जा परियोजनाओं पर काम में तेजी लाने के अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया है. हालांकि, उसने कर तथा शुल्क नीतियों को स्थिर बनाए रखने की फिर से प्रतिबद्धता जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें