Bihar By Election Results: बिहार में उपचुनाव का परिणाम आने के बाद बीजेपी और राजद के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. मोकामा सीट गंवाने के बाद भी बीजेपी ने इसे जीत माना है. बीजेपी ने कहा कि मोकामा में अनंत सिंह जीते हैं. राजद नहीं. इन सब के बीच बिहार के पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का भी चुनाव परिणाम को लेकर एक बयान सामने आया है. अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 8 दलों का महागठबंधन बना है. इन सभी दलों के जूझते हुए जिस तरह के नतीजे देखने को मिला है. वह बीजेपी की मजबूती को दर्शाता है.
अमरेंद्र प्रताप सिंह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 8 दलों का जो महागठबंधन बना है बिहार में उसका असर इस चुनाव परिणाम में देखने को नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अभिमन्यु की तरह भारतीय जनता पार्टी कौरवों के बीच मैदान में डटी रही. महागठबंधन के इशारे पर पूरा प्रशासन का साथ उनके (सत्ता पक्ष) के साथ था. कई तरह के गैर असंवैधानिक कारनामें किये गये. बावजूद गोपालगंज में बीजेपी ने जिस तरह से जीत दर्ज की है. वह काबिले तारीफ है.
मोकामा सीट से छोटे सरकार यानी अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की जीत पर पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि यह राजद की नहीं, बल्कि व्यक्ति विशेष की जीत है. मोकाा में अगर अनंत सिंह को कोई हराएगा, तो वह भाजपा ही है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को मोकामा में जनता का भरपूर साथ मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए पूर्व कृषि मंत्री ने आगे कहा कि नीतीश जी को यह भ्रम था कि वे जिस पार्टी के साथ रहेंगे, वही चुनाव में जीत दर्ज करेगी. इस उपचुनाव के परिणाम ने कई लोगों के भ्रम को तोड़ दिया है.
गौरतलब है कि बिहार उपचुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिये गये. मोकामा में राजद प्रत्याशी नीलम देवी की बड़ी जीत हुई है. नीलम देवी ने 16420 के बड़े अंतर से बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को शिकस्त दी है. उधर, गोपालगंज में कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बाजी मार ली है. कुसुम देवी ने 2157 वोट से जीत हासिल की है. मोकामा सीट से जीत दर्ज करने के बाद अनंत सिंह के आवास पर जमकर जश्न मनाया जा रहा है.