13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी, अब तक 1.75 करोड़ रुपये नकद जब्त

राज्य के दो विधायकों, उनके करीबियों व व्यवसायियों के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा शुक्रवार से शुरू की गयी छापेमारी में अब तक एक करोड़ 75 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं. बेरमो विधायक अनूप सिंह, उनके करीबी अजय सिंह और मालती देवी के पास से करीब एक करोड़ रुपये बरामद किये गये हैं.

राज्य के दो विधायकों, उनके करीबियों व व्यवसायियों के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा शुक्रवार से शुरू की गयी छापेमारी में अब तक एक करोड़ 75 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं. बेरमो विधायक अनूप सिंह, उनके करीबी अजय सिंह और मालती देवी के पास से करीब एक करोड़ रुपये बरामद किये गये हैं. उधर, आयकर विभाग की टीम ने पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के घर से एक अलमारी और दो लाख रुपये नकद जब्त किये हैं. उनके कंप्यूटर का बैकअप भी टीम साथ ले गयी है. शनिवार शाम रांची व गोड्डा में श्री यादव व उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापामारी खत्म कर अधिकारी लौट गये. वहीं देर शाम विधायक अनूप िसंह के रांची व बेरमो िस्थत आवास में भी छापामारी समाप्त हो गयी. आयकर विभाग की टीम ने विधायक प्रदीप यादव के करीबी ठेकेदार श्यामाकांत यादव व विनोद लाल के गोड्डा स्थित ठिकानों से 50 लाख रुपये और निवेश से संबंधित कागजात जब्त किये थे.

शाह बदर्स और लार्ड्स इंफ्राकॉम में जारी है सर्च

बेरमो में कोयला व्यवसायी अजय सिंह के अलावा जमशेदपुर में शाह बदर्स और लॉ इंफ्राकॉम में सर्च अब भी जारी है. अजय सिंह के पास से आयकर विभाग ने 75 लाख रुपये नकद जब्त किये हैं. इसे गिनने के लिए मशीन भी मंगायी गयी. वहीं, कांग्रेस नेता सरदार लक्की सिंह के यहां से पांच लाख रुपये मिले हैं. जब्त नकद को एसबीआइ की फुसरो शाखा में जमा करा दिया गया है. मालूम हो कि आयकर विभाग ने शुक्रवार को कुल 55 जगहों पर छापेमारी की थी. उनमें से ज्यादातर जगहों पर शनिवार को सर्च खत्म कर दिया गया.

समर्थकों ने किया हंगामा

आयकर विभाग की छापेमारी के दौराना गोड्डा व बेरमो में विधायकों के समर्थकों ने हंगामा किया. विधायक प्रदीप व अनूप सिंह के आवास के बाहर जुटे समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. विधायकों के परिजनों के समझाने पर समर्थक शांत हो गये. वहीं, उनके लिए चाय-नाश्ते व खिचड़ी का भी इंतजाम किया गया था.

मेरे हर रोज एक करोड़ रुपये आय का दस्तावेज दिखायें : अनूप सिंह

कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि मेरे घर कुछ दस्तावेज मिले हैं, जो आमतौर पर रहते हैं. इसमें घर के किराया का दस्तावेज शामिल है. मेरे पटना स्थित आवास से 600 रुपये मिले हैं. रांची आवास से भी कुछ नहीं मिला है, आयकर अधिकारी जबरदस्ती मेरे घर पर बैठे हुए हैं. इसका असर यह हुआ है कि किसी सूत्र ने बता दिया कि मेरी आय प्रतिदिन एक करोड़ रुपये है. इसका कोई दस्तावेज भी नहीं है. आइटी विभाग के अधिकारी इसका पंचनामा भी नहीं देंगे. अगर ऐसा है, तो दस्तावेज दिखायें. यह सोचना चाहिए इससे मेरी जो बदनामी हुई है, उसकी भरपाई कैसे होगी. अगर मेरे ऊपर नक्सल अटैक होता है, बच्चों को अगवा करने की कोशिश होती है, तो उससे ये कैसे बचायेंगे. उन्होंने कहा कि बेरमो स्थित आवास में 70 से 90 हजार रुपये मिला है. उन्होंने कहा कि अजय सिंह से कभी मेरे पिता के करीबी हुआ करते थे. पिछले दस साल से उनसे कोई संबंध नहीं है. यह पूरा बेरमो जानता है. उनसे मेरा छत्तीस का रिश्ता है.

छापा राजनीतिक विद्वेष का परिणाम, डरूंगा नहीं : प्रदीप

पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा है कि यह छापा राजनीतिक विद्वेष का परिणाम है. छापा मार कर विरोधी दल डराना-धमकाना और कमजोर करना चाहते हैं. हमारे सांसद को लगता है कि मैं मजबूत प्रतिद्वंद्वी हूं. वह राजनीतिक रूप से तो नहीं, तो इस प्रकार के षडयंत्र कर कमजोर करना चाहते हैं. मैं जांच एजेंसियों को सहयोग करना चाहता हूं. जिसको मेरा करीबी बताया जा रहा है, वह ठेकेदार है और करोड़ों का काम करता है. इस षडयंत्र में दूसरे लोगों के साथ मेरा नाम जोड़ कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मेरे पास कुल 16 हजार रुपये थे और ड्राइवर के पास 10 हजार.

गलत तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री के दस्तावेज जब्त

इडी की रांची, घाटशिला और कोलकाता में छापेमारी शुक्रवार देर रात खत्म हो गयी. व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रांची के सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी, पूर्व सब रजिस्ट्रार घासीराम पिंगुआ व फर्जी कागजात के जरिये सेना की जमीन खरीद-बिक्री करने के आरोपी प्रदीप बागची के 12 ठिकानों पर इडी ने छापा मारा. वैभवमणि के घर से दस्तावेजों के अलावा तीन लाख रुपये मिले हैं. विष्णु अग्रवाल के ठिकानों से निवेश व जमीन खरीद से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें