16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा व गोपालगंज विस सीटों का परिणाम आज, सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना

मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगी. माना जा रहा है कि दोपहर तक चुनाव परिणाम आ जायेंगे. मतगणना को लेकर तैयारी कर ली गयी है. मोकामा सीट के लिए पड़े मतों की गिनती राजधानी के आर्यभट्ट ज्ञान विवि परिसर में होगी.

पटना. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगी. माना जा रहा है कि दोपहर तक चुनाव परिणाम आ जायेंगे. मतगणना को लेकर तैयारी कर ली गयी है. मोकामा सीट के लिए पड़े मतों की गिनती राजधानी के आर्यभट्ट ज्ञान विवि परिसर में होगी.

अनंत सिंह सबसे बड़े फैक्टर

मोकामा विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला राजद उम्मीदवार नीलम देवी और बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी के बीच है। कांटे के इस मुकाबले में बाजी किसके हाथ लगती है इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. मोकामा के चुनाव की खास बात यह रही कि एक बार फिर यहां अनंत सिंह सबसे बड़े फैक्टर के तौर पर देखे गए.

वोटरों के अंदर बीजेपी ने की सेंधमारी

अनंत सिंह के समर्थक हों या फिर राजनीतिक जानकार सब यही मान रहे हैं कि नीलम देवी इस चुनाव में बाजी मार लेंगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी भी पूरी रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी इसलिए सोनम देवी की उम्मीदवारी को भी कम करके नहीं आंका जा सकता. खासतौर पर तब जबकि समान वोटरों के अंदर बीजेपी ने सेंधमारी की हो. ऐसे में शुरुआती रुझान आने से यह साफ होने लगेगा कि मोकामा का जनादेश किस तरफ जा रहा है. 

14 टेबलों पर मतों की गिनती होगी

अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में ईवीएम यहां रखी गई हैं और मतगणना के लिए जो इंतजाम किया गया है. उसके तहत 14 टेबलों पर मतों की गिनती होगी. एक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और मतगणना माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे.

गोपालगंज में लड़ाई बेहद दिलचस्प

गोपालगंज में लड़ाई बेहद दिलचस्प मानी जा रही है. यहां आमने-सामने की टक्कर राजद और बीजेपी उम्मीदवार के बीच है, लेकिन बीएसपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार किसी का भी खेल बना और बिगाड़ सकते हैं. साल 2005 से गोपालगंज सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. बीजेपी में इसके बाद कभी भी इस सीट पर हार का मुंह नहीं देखा है.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें