Indian Railways Bhagalpur: भागलपुर के रास्ते रविवार को ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन रात 10 बजे कोलकाता से खुलेगी और शाम 6.20 दुमका पहुंचेगी. दो मिनट के बाद 6.22 बजे रवाना होगी और चार घंटे बाद रात 10.20 यह ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी. यहां 15 मिनट ठहराव होगा और इसके बाद रात 10.35 बजे ट्रेन जमालपुर के रास्ते तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हो जायेगी.
-
आज भागलपुर के रास्ते चलेगी ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन
-
छह नवंबर से 17 तारीख तक के लिए 12 दिनों का होगा तीर्थयात्रा
-
कोलकाता से चलेगी ट्रेन और रात 10.20 बजे पहुंचेगी भागलपुर
यह तीर्थयात्रा 6 नवंबर से 17 तारीख तक के लिए होगा. 18 कोच वाली इस ट्रेन में 13 स्लीपर और दो एसी थ्री बोगियां शामिल हैं. आइआरसीटीसी के सीनियर सुपरवाइजर मनीष कुमार और दीपांकर मुन्ना के अनुसार 12 दिनों की इस विशेष पर्यटक ट्रेन यात्रा के लिए प्रत्येक यात्री को स्टैंडर्ड कैटोगिरी पैकेज स्लीपर क्लास के लिए 22,010 रुपये और कम्फर्ट श्रेणी यानी, एसी-थ्री पैकेज के लिए 33,020 रुपये लिया गया है.
इस पैकेज की लागत में स्लीपर क्लास व एसी-थ्री क्लास द्वारा ट्रेन यात्रा, होटलों में रात को आराम, शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, गैर-एसी बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा आदि शामिल हैं.
-
उज्जैन(महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर)
-
द्वारका (द्वारकाधीश मंदिर व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग)
-
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
-
शिरडी(सांई दर्शन)
-
शनि शिंगणापुर
-
त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग