Bihar news: औरंगाबाद में दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर स्टेशन पर जैसे ही धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन लगी. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. दरअसल, ट्रेन रुकने के फौरन बाद ही एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया. ट्रेन की छत पर चढ़ने के बाद युवक बार-बार हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक वायर को बार बार छूने की कोशिश कर रहा था. जिस वजह से स्टेशन और ट्रेन में बैठे लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
युवक को ट्रेन की छत पर चढ़ते देख लोगों ने हो-हल्ला मचाना शुरू किया. लोगों ने उसे समाझा-बुझाकर भरसक उतारने की कोशिश की. लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं था. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद स्टेशन मास्टर व रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. फिर तत्काल लाइन को कटवाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को ट्रेन की छत से उतारा गया. इस दौरान फेसर स्टेशन पर धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग 30 मिनट तक रूकी रही.
ट्रेन की छत से युवक को उतारने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद भी युवक अजीब-अजीब हरकतें कर रहा था. जिसके बाद लोगों ने युवक को छोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. लाइन कटाकर युवक को ट्रेन की छत से उतारा गया. ट्रेन स्टेशन पर लगभग 15 मिनट तक रुकी रही.