Virat Kohli Car Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बैट्समैन Virat Kohli का आज जन्मदिन है. आज वे पूरे 34 साल के हो गए हैं. क्या आप जानते हैं करोड़ों दिलों पर राज करने वाले Virat Kohli लग्जरी कार्स के काफी बड़े शौकीन हैं. उनके गराज में Audi R8 V10 Plus से लेकर Toyota Fortuner की कार्स तक मौजूद है. इस स्टोरी में हम आपको Virat Kohli की कार कलेक्शन की एक झलक देने वाले हैं.
Audi: Virat Kohli की कार कलेक्शन में सबसे ज्यादा कार्स Audi की है. बता दें Virat Kohli Audi के ब्रैंड अंबेस्डर हैं. उनके पास Audi Q7, Audi A8L W12 Quattro और Audi R8 LMX शामिल हैं. इन कार्स में सबसे महंगी कार Audi R8 LMX है और इसकी कीमत 2.97 करोड़ रूपये के करीब है.
Lamborghini Gallardo: Virat Kohli के कार कलेक्शन में Lamborghini की Gallardo भी मौजूद थी. लेकिन, उन्होंने इस कार को सेल के लिए भी लगा दिया था. इस कार की कीमत करीबन 1.55 करोड़ रुपये थी.
Bentley Continental GT: Virat Kohli की कार कॉलेक्शन में मौजूद तीसरे ब्रैंड की बात करें तो इसमें Bentley की Continental GT भी शामिल है. इस लग्जरी कार की कीमत 3 करोड़ से लेकर 4 करोड़ रुपयों के बीच है.
Toyota Fortuner: शायद आपको मालूम न हो, लेकिन Virat Kohli की कार कार कलेक्शन में Toyota की Fortuner SUV भी शामिल है. इस कार की इंडियन मार्केट में 37 लाख रुपये से लेकर 58 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है.
कोहली का विराट शानदार क्रिकेट करियर: Virat Kohli ने अब तक भारत के लिए कुल 102 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.53 की एवरेज से 8,074 रन बनाए हैं. इसके अलावा कोहली ने वनडे क्रिकेट में 262 मैच खेले हैं, जिसमें 57.68 की एवरेज से 12,344 रन बनाए हैं. वहीं, 113 T20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए उन्होंने 53.13 की एवरेज से 3,932 रन बनाए हैं. विराट कोहली अब तक अपने इंटरनेशन करियर में कुल 71 शतक लगा चुके हैं, जिसमें उन्होंने 27 टेस्ट क्रिकेट में, 43 वनडे क्रिकेट में और 1 T20 इंटरनेशनल में लगाया है.