20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की आखिरी चाय दुकान पर भी कर सकेंगे UPI Payment, Anand Mahindra बोले- ‘जय हो’

Anand Mahindra हमेशा अपनी अजीबो-गरीब ट्वीट्स के लिए चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फॉलोवर्स के साथ भारत की आखिरी चाय दुकान की एक तस्वीर साझा की और 10,500 फीट की ऊंचाई पर UPI से भुगतान कर पाने की बात पर 'जय हो' भी लिखा.

Anand Mahindra Tweet: Mahindra & Mahindra ग्रुप के चैयरमेन Anand Mahindra ट्विटर पर अपने अतरंगी ट्वीट्स के लिए काफी पसंद किये जाते हैं. आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया पर देश में घट रही घटनाओं पर अणि प्रतिक्रिया भी देते रहते हैं. बता दें Anand Mahindra ने हाल ही में Twitter पर अपने फॉलोवर्स के साथ देश की आखिरी चाय की दुकान की एक तस्वीर शेयर की और उसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ‘जय हो’ ट्ववीट किया. चलिए जानते हैं आखिर उन्होंने यह ट्वीट क्यों किया.

देश की आखिरी चाय की दुकान पर भी UPI पेमेंट की सुविधा

देश की आखिरी चाय की दुकान की अगर बात करें तो यह दुकान सनुद्रतल से करीबन 10,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस ऊंचाई पर भी आपको UPI पेमेंट की सुविधा मिल जाती है. इसका सीधा मतलब है कि अब आप इस ऊंचाई पर भी बैठकर चाय की चुस्की का मजा ले सकते हैं और वह भी बिना कैश भुगतान की चिंता किये. अब आप इस दुकान पर भी बिना किसी परेशानी के UPI भुगतान कर सकेंगे.

Twitter यूजर ने शेयर की तस्वीर

Twitter पर एक यूजर ने देश की आखिरी चाय की दोनों शेयर की जिसमें लिखा हुआ था ‘देश की आखिरी चाय दुकान’ यह दुकान समुद्रतल से 10,500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. बता दें इस दुकान के बाहर काउंटर पर UPI बारकोड रखा हुआ दिखाई दे रहा है. इस पोस्ट को देख Anand Mahindra काफी खुश हुए और उन्होंने अपने अकाउंट से उस तस्वीर को शेयर किया. शेयर करते हुए उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर की और एक लम्बा पोस्ट भी फोटो को डेडिकेट करते हुए लिखा.

Anand Mahindra ने ट्वीट कर कही यह बात

देश की आखिरी चाय की दुकान की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- जैसा कि कहा जाता है कि एक तस्वीर 1,000 शब्दों के बराबर होती है और Twitter पर शेयर की गयी यह तस्वीर भारत के डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम के दायरे और पैमाने को दर्शाती है. इस पोस्ट को लिखने के बाद Anand Mahindra ने आखिरी में ‘जय हो’ भी लिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें