नवादा. जिले में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में देखने को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट व पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी में करीब दर्जनों लोगों घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस को अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिल्की व ढिबरी गांव में लक्ष्मी पूजा तथा छठ पूजा को लेकर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम चल रहा था. प्रोग्राम ससमय शुरू कर दिया गया था. देर रात तक किसी बात को लेकर विवाद खड़ा हुआ. मिल्की व ढिबरी गांव के लोग आपस में भीड़ गये. लोग मारपीट करने लगे. मारपीट में दोनों पक्षों के करीब सैकड़ों लोग आमने सामने से पत्थरबाजी शुरू कर दिया. इस पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गये हैं. डायल 112 की सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले को नियंत्रित करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
घायल कल 13 लोगो में दो महिला भी जख्मी है. घायल मनोज कुमार,अरविंद कुमार,अरुण कुमार,नीतीश कुमार, महेंद्र प्रसाद, रामचंद्र यादव,सतेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, जासो देवी, कौशिल्या देवी, सुदामा कुमार, बॉबी कुमार, आदित्य कुमार को इलाज के लिए सदर पहुंचाया गया है. जानकारी के अनुसार, मिल्की व ढिबरी गांव के बीच पहले से तनाव बना हुआ था. आर्केस्ट्रा तो एक बहाना था. इस झड़प के बाद दोनों गांव के बीच तनाव और बढ़ा है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया है कि मिल्की व ढिबरी में झड़प की बात सामने आयी है. इसमें कुछ लोगों को घायल की बात आ रही है. इसे सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. ऐसे पूरे मामले पर पुलिस नजर रख रही है. फिलहाल किसी पक्ष से थाना में कोई आवेदन नहीं आया है. मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि दो दिन पहले सिरदला क्षेत्र में भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव व छैला बिहारी के प्रोग्राम में जमकर हंगामा हुआ था. सैकड़ों कुर्सी तोड़ी गयी,काफी ईंट पत्थर चले थे. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरी घटना मामूली आर्केस्ट्रा प्रोग्राम को लेकर हो गयी, अब इस तरह के प्रोग्राम पर पुलिस को नजर रखनी पड़ेगी.