11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UGC NET 2022 Result Date, Time: UGC NET का रिजल्ट आज nta.ac.in, ugcnet.nta.nic.in पर होगा जारी

UGC NET 2022 Result Date, Time: यूजीसी के अध्यक्ष द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यूजीसी नेट परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध जारी किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट - nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

UGC NET 2022 Result Date, Time: एनटीए आज यानी 5 नवंबर 2022 को यूजीसी नेट 2022 परिणाम जारी करेगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( University Grants Commission) यूजीसी के अध्यक्ष द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यूजीसी नेट परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध जारी किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट – nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

4 चारणों में आयोजित की गई परीक्षा

बता दें कि UGC National Eligibility Test नेट परीक्षा एनटीए द्वारा चार चरणों में आयोजित की गई थी. चरण 1 9 से 12 जुलाई, 2022 तक आयोजित किया गया था. चरण 2 में 20 से 22 सितंबर 2022 तक आयोजित किया गया था. यूजीसी नेट 2022 परीक्षा का चरण 3 में 23 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक और चरण 4 में आयोजित कि जाने वाली परीक्षा अक्टूबर 8, 10, 11, 12, 13 और 14 तक हुई.

Also Read: GATE Exam 2023: इस दिन से खुलेगा गेट एप्लीकेशन फॉर्म के लिए करेक्शन विंडों, यहां देखें डिटेल्स
यूजीसी नेट 2022 परिणाम दिनांक और समय

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यूजीसी नेट परिणाम 2022 की तारीख की पुष्टि की है. उनकी घोषणा के अनुसार NET 2-22 परिणाम आज 5 नवंबर 2022 को जारी किए जाएंगे. UGC NET परिणाम घोषित घोषणा के लिए आधिकारिक समय अध्यक्ष या NTA द्वारा नहीं बताया गया है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

परीणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.nic.in और आधिकारिक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की वेबसाइट – nta.ac.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे.

कैसे चेक करें यूजीसी नेट रिजल्ट

उम्मीदवारों को अपना यूजीसी नेट रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.

यूजीसी नेट परीक्षा सहायक प्रोफेसर या व्याख्याता के पदों के लिए और जूनियर रिसर्च फेलोशिप, जेआरएफ के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है. उसी के परिणाम आज एनटीए द्वारा घोषित किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें