21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: रेलवे ने दी खुशी की खबर, फिर कम हो गये प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, अब इतना देना होगा शुल्क

Indian Railways News: उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने कहा कि मंत्रालय ने 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत हटाकर फिर से 10 रुपये कर दी हैं. रेल मंत्रालय ने सभी डिविजनल रेलवे मैनेजर से प्लेटफार्म टिकट की कीमत तय करने का अधिकार वापस ले लिया है.

Indian Railways News: कई दिनों से महंगी प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री के बाद उत्तर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए टिकटों के दाम में फिर से कमी कर दिया है. दरअसल त्योहारी सीजन में रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में कई गुणा इजाफा कर दिया था. लेकिन अब रेल मंत्रालय ने टिकटों की कीमतों को फिर से सस्ता कर दिया है. रेल मंत्रालय ने सभी डिविजनल रेलवे मैनेजर से प्लेटफार्म टिकट की कीमत तय करने का अधिकार वापस ले लिया है.

50 रुपये तक बढ़ा दिए थे दाम: गौरतलब है कि रेलवे ने त्योहारी मौसम में रेलवे प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम में कई गुणा इजाफा कर दिया था. कई जगहों पर टिकट के दाम 50 रुपये तक कर दिए गए थे. हालांकि टिकट के इजाफे को लेकर रेल यात्रियों ने नाराजगी भी जाहिर की थी. सोशल मीडिया पर भी विरोध हुआ था. उत्तर रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में की कटौती कर दी.

इन स्टेशनों पर सस्ता हुआ टिकट: उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने कहा कि मंत्रालय ने 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत हटाकर फिर से 10 रुपये कर दी हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव में टिकट के दाम में कमी की गई है.

इस कारण बढ़े थे दाम: बता दें, दिवाली और छठ पूजा के दौरान रेलवे में भारी भीड़ उमड़ती है. कई बार तो एक यात्री को छोड़ने कई लोग प्लेटफॉर्म तक आ जाते हैं. इस कारण अनावश्यक भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में रेलवे ने स्टेशन पर ज्यादा भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में इजाफा किया गया था. इससे पहले दक्षिण रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म टिकट की बढ़ी कीमत को घटा दी थी. 

Also Read: Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में जहर- प्रदूषण का कहर, पंजाब की पराली ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें