Lucknow News: प्रदेश में सभी राजकीय स्टेडियम आम नागरिकों की सुविधा के लिए अब सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे. अभी तक यह स्टेडियम प्रत्येक रविवार को पूरे दिन बंद रहते थे.इस वजह से लोग इस दिन स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर पाते थे.
आम नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर रविवार को स्टेडियम खोलने के नये फैसले के सम्बन्ध में प्रदेश के सभी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं. इसका कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए कहा गया है.
खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि रविवार और अवकाश के दिनों में कामकाज करने वाले आम नागरिकों को समय मिलता है. लेकिन, रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने पर लोगों को स्टेडियम में घूमने-फिरने का अवसर नहीं मिल पाता है.
आम जन की इस समस्या को देखते हुए प्रदेश में स्थापित सभी राजकीय स्टेडियम को सप्ताह के सातों दिन खोलने का निर्णय किया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को स्टेडियम के खोलने के लिए वहां काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों आवश्यकता के मुताबिक रोटेशन के आधार पर सप्ताह के अन्य दिनों अवकाश प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं, जिससे इस फैसले का पूरी तरह पालन हो सके और लोगों को आगामी रविवार से ही इसका लाभ मिल सके. खेल विभाग के इस फैसले के बाद आगामी रविवार यानि 06 नवम्बर को अब सभी राजकीय स्टेडियम में अन्य दिनों की तरह लोग नजर आएंगे.