16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2022: आज न्यूजीलैंड का सामना करेगी आयरलैंड टीम, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (4 नवंबर) न्यूजीलैंड से आयरलैंड की टीम भिड़ेगी. यह मुकाबलाएडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में आयरलैंड को हराकर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है. देखें संभावित प्लेइंग XI.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार (4 नवंबर) को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं आयरलैंड की टीम सेमीफाइनल की दौड़ में अब भी बनी हुई है और वह यह मैच जीतकर अपनी उम्मीदों को बनाये रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है न्यूजीलैंड

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड चार में से दो मैच जीतकर ग्रुप 1 में टॉप पर काबिज है. अगर कीवी टीम यह मैच जीतती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन जाएगी. लेकिन पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं आयरलैंड पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है. उसे अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल दोनों टीमें शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी.

Also Read: T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह ने टीम को संभाला, रोहित शर्मा ने की तारीफ
पिच रिपोर्ट

एडिलेड ओवल की पिच एक हाई स्कोरिंग सतह है. इस मैदान पर अब तक 8 टी20 मुकाबले हुए हैं जिसमें से तीन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और चार दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 180 रहा है. ऐसे में आज के मैच में रनों की अच्छी बारिश हो सकती है. इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही निर्णय रहेगा. 

यहां देखें लाइव

न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच सुपर 12 का 25वां मुकाबला का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं आप लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी.

न्यूजीलैंड 

फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, साउथी, बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

Also Read: T20 World Cup Points Table: पाकिस्तान की जीत के बाद बदला अंक तालिका का गणित, टीम इंडिया अब भी टॉप पर
आयरलैंड

पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलनी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें