13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास बोले- रुपये में गिरावट को भावनात्मक नहीं तथ्यात्मक तरीके से देखें

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने घरेलू मुद्रा में मूल्यह्रास को 'भावनात्मक' तरीके से नहीं देखने को कहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक संकट के बाद से रुपये ने व्यवस्थित प्रदर्शन किया है.

RBI On Rupee Fall: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) कमजोर हो रही करंसी और भारतीय अर्थव्यवस्था पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि गंभीर चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर स्थिति में है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने घरेलू मुद्रा में मूल्यह्रास को ‘भावनात्मक’ तरीके से नहीं देखने को कहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक संकट के बाद से रुपये ने व्यवस्थित प्रदर्शन किया है.

दास की तरफ से यह बयान दरअसल रुपये में गिरावट को लेकर बहस के बीच आया है. उन्होंने कहा कि अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में रुपये में कम गिरावट आयी है और वास्तव में अमेरिकी डॉलर को छोड़ कर अन्य मुद्राओं के मुकाबले इसमें मजबूती आयी है. दास ने बैंकरों के वार्षिक एफआईबीएसी सम्मेलन में कहा, इस गिरावट को बिना भावनाओं और पूरी तरह से तथ्यों के आधार पर देखना चाहिए.

Also Read: Digital Currency: रिटेल सेक्टर के लिए डिजिटल रुपया कब तक लॉन्च करेगा RBI? गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया

आरबीआई प्रमुख ने कहा कि जापानी येन के मुकाबले रुपया 12.4 प्रतिशत, चीनी युआन के मुकाबले 5.9 प्रतिशत, पाउंड स्टर्लिंग की तुलना में 4.6 प्रतिशत और यूरो के मुकाबले 2.5 प्रतिशत मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यापार में रुपये की हिस्सेदारी समग्र आर्थिक विकास और विशेष रूप से निर्यात से जुड़ी है. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें