14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में आपसी तालमेल के अभाव में दरक रहे रिश्ते, प्यार पाने के लिए कर देते हैं ‘दिल’ की हत्या

हाल के आंकड़ों पर गौर करें, तो पायेंगे कि अपराध केवल पेशेवर अपराधी ही नहीं कर रहे, यह पारिवारिक ताने-बाने को भी तोड़-मरोड़ रहा है. अपराध से केवल समाज ही नहीं, सीधे-सीधे परिवार प्रभावित हो रहा है. जिले में रिश्ते की डोर धीरे-धीरे कमजोर होते चला जा रहा है.

मिहिर, भागलपुर. इशाकचक में महिला ने पति पर लगाया आरोप, बरारी में प्रेम में प्रेमिका के भाई ने की दोस्त की हत्या…ये हाल की कुछ घटनाएं हैं सिल्क सिटी की. हाल के आंकड़ों पर गौर करें, तो पायेंगे कि अपराध केवल पेशेवर अपराधी ही नहीं कर रहे, यह पारिवारिक ताने-बाने को भी तोड़-मरोड़ रहा है. अपराध से केवल समाज ही नहीं, सीधे-सीधे परिवार प्रभावित हो रहा है और समाज गठन की पहली ईंट एक परिवार ही होता है. अपनों के द्वारा अपनों के खून से समाज की नींव कमजोर हो रही है. जिले में रिश्ते की डोर धीरे-धीरे कमजोर होते चला जा रहा है.

शरीर में इतने वार कर दे रहे हैं शव को पहचान पाना भी संभव नहीं

कभी प्रेम में तो कभी घृणा में आकर शरीर में इतने वार कर दे रहे हैं शव को पहचान पाना भी संभव नहीं होता है. दूसरी ओर दहेज उत्पीड़न से जुड़े मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. महिला थाने में अधिकतर आवेदन दहेज उत्पीड़न से जुड़े हुए आये हैं. इन मामलों में प्राय: यह देखा गया है कि शादी के बाद पति-पत्नी दोनों की जिंदगी में बदलाव आते हैं, लेकिन वे उन्हें स्वीकार नहीं कर पाते. यही वजह है कि आपसी तालमेल और सामंजस्य नहीं होने से दहेज उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं. फिलहाल इस नकारात्मक सामाजिक बदलाव को सकारात्मक करने की कोशिश करनी होगी, तभी समाज की सेहत दुरुस्त रहेगी.

केस एक : युवक की बहन का प्रेमी ने हत्या को अंजाम दिया

बरारी थाना के सुनसान जमीन पर एक युवक का गला रेत दिया जाता है. चार दिन तक शव का पहचान नहीं होता है. जब परिजन तक यह बात जाती है, तो शव की पहचान करने आते है. लाश की हालत देख कर परिवार वाले भी सिहर जाते है. पुलिस जब हत्या के तह तक जाती है तो पता चलता है युवक की बहन का प्रेमी ने हत्या को अंजाम दिया है. आश्चर्य की बात यह भी है हत्या के बाद बहन को सबसे पहले जानकारी होती है.

केस दो : मारपीट तक पहुंचा मामला

इशाकचक थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर ही तरह तरह का आरोप लगा केस कर दिया. कामकाजी महिला अपने पति का साथ चाहती थी. पारिवारिक परामर्श के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद पति पत्नी साथ रहने लगे. लेकिन इसी बीच रुपया का लालच सामने आया. पांच लाख की मांग दहेज के रूप में किया गया. जब मना किया गया, तो मारपीट तक मामला पहुंचा.

केस तीन : महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली

बरारी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने उस वक्त पुलिस को बताया था की महिला का एक व्यक्ति से संबंध था. शादी विवाह होने के बाद गृहस्थ जीवन में महिला दूसरे के साथ आ गयी. इसके बाद पुराने दोस्त ने महिला को ब्लैकमेल करना आरंभ कर दिया. परिवार वालों को जानकारी हुर्इ तो सहयोग के बदले महिला से किनारा कर लिया. परिवार अवसाद में आकर महिला ने जहर खा लिया.

केस चार : पति के अवैध संबंध से परेशान थी महिला

सबौर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया. महिला अपने पति के अवैध संबंध से परेशान थी. पुलिस को दिये बयान पर परिजनों ने कहा की महिला अपने पति से परेशान थी.जब अवैध संबंध का महिला विरोध करती थी तो उसे मारपीट खाकर शांत रहना पड़ता था. अंत में विवाद गहरा हुआ तो ससुराल वाले ने भी अपने बेटे का साथ दिया. परिणाम महिला अस्सी प्रतिशत जल कर अस्पताल आयी जहां उसकी मौत हो गयी.

केस पांच : प्रेम के लिए वक्त नहीं 

तिलकामांझी थाना क्षेत्र में एक विधवा के पीछे अधेड़ लगा हुआ था. महिला बार बार उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहती थी, लेकिन अधेड़ कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं था. एक नहीं चार से पांच बार थाना में महिला ने शिकायत दर्ज कराया. जब अधेड़ पुरुष नहीं माना तो महिला ने कुछ लोगों के साथ मिल कर उसकी जब कर पिटाई कर थाना के हवाले कर दिया. महिला रोते हुए कहती रही मेरे बच्चे है उसका भविष्य बनाना है प्रेम के लिए हमारे पास समय नहीं है. अधेड़ पुरुष कुछ भी समझने को तैयार नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें