भागलपुर. भागलपुर शहर व आसपास के इलाके में प्रदूषण स्तर कम नहीं हो रहा है. सर्दियां शुरू होते ही गुरुवार को सूर्योदय के समय शहर के विभिन्न इलाके में प्रदूषण युक्त धुंध यानी स्मॉग की लंबी चादर देखी गयी. गंगानदी से सटे क्षेत्र, विक्रमशिला सेतु, जीरोमाइल, बाइपास, जेल रोड, बरारी रोड, सैंडिस कंपाउंड व आसपास के इलाकों में प्रदूषित हवा से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
भागलपुर में बुधवार को दोपहर बाद चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 190 तक पहुंच गया. जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक से छह गुना अधिक रहा. वहीं शाम सात बजे तक सूचकांक धीरे-धीरे 91 तक आ गया था. इस ठंडी सीजन में बुधवार का दिन सबसे ज्यादा प्रदूषित दिनों में एक रहा. शुक्रवार को भी प्रदूषण गंभीर श्रेणी में ही रहनेवाला है.
शहर की हवा में नमी व प्रदूषण के अलावा छोटे- छोटे धूल कणों की भरमार रही. इससे लोगों ने जहां आंखों में जलन, सीने में भारीपन की शिकायतें की तो वहीं हवा की रफ्तार फिलहाल आठ किलोमीटर के आसपास होने से समस्याएं और बढ़ी हुई हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले तीन दिन मौसम इसी तरह से रहने के अनुमान है.
बीते दो दिनों से जिले में ठंड का असर कुछ कम हुआ है. सुबह व शाम के समय लोगों को हल्की ठंड की बजाय उमस का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार जब तक लद्दाख व जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी नहीं होगी, भागलपुर व पूर्व बिहार समेत देश के मैदानी हिस्से में शीतलहर की शुरुआत नहीं होगी. अमूमन भागलपुर जिले में 15 दिसंबर से शीतलहर की शुरुआत हो जाती है. अगले डेढ़ माह तक कंपकंपाती ठंड की उम्मीद कम है.
भागलपुर जिले में मंगलवार को हवा की दिशा में परिवर्तन होने से मौसम में एकाएक बदलावा आया. बीते कई दिनों से शुष्क पछिया हवा बहने से जिले का तापमान धीरे धीरे कम हो रहा था. वहीं दक्षिण भारत में लौटते मानसून की वजह से हो रही बारिश के कारण उड़ीसा व झारखंड होकर बादलों का झुंड पूर्व बिहार में प्रवेश करता रहा.
हवा की दिशा भी पश्चिम की बजाय दक्षिणी हो गयी. वहीं हवा में नमी की मात्रा भी 96 प्रतिशत हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार हवा में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण सुबह व शाम में धुंध व कोहरे के असर भी बढ़ेगा. जिले में बुधवार का अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 3 से 7 नवंबर के बीच भागलपुर में बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान दक्षिण पश्चिमी हवा चलने की संभावना है.