कोडरमा गया रेलखंड के गुरपा स्टेशन पर 26 अक्टूबर को हुए मालगाड़ी दुर्घटना के बाद वहां रेस्टोरेशन कार्य चल रहा है. इस रेस्टोरेशन काम के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां से मलवा हटाए जाने के दौरान उसी मलबे में दबने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई है. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक रेलकर्मी की पहचान रंजीत कुमार टेक 3 के रूप में हुई है. वहीं घायल रेलकर्मी का नाम मृगभूषण सिंह टेक 3 बताया जा रहा है.
26 अक्टूबर को बेपटरी हुई थी मालगाड़ी
जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी का ब्रेक फेल होने पर इसके 53 वैगन आपस में टकरा गए थे. हादसे के बाद इस रेलखंड पर 3 दिन तक रेल परिचालन पूरी तरह ठप रहा था. वरीय अधिकारियों व कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद राहत बचाव कार्य कर किसी तरह 65 घंटे बाद रेल परिचालन को बहाल किया गया था.
जारी है रेस्टोरेशन वर्क
बताते चलें कि ट्रेनों के परिचालन के बाद भी यहां पड़े मलबा व अन्य कार्य को लेकर रेस्टोरेशन का कार्य जारी था. बताया जाता है कि देर रात करीब डेढ़ बजे एक क्रेन से उठा रहे मलबा में दबने से धनबाद लोको शेड के दो रेल कर्मी इसकी चपेट में आ गए. घायल रंजीत कुमार व मृगभूषण को तत्काल मालगाड़ी से गया ले जाया गया. जहां पर एएनएमसीएच गया में इलाज के दौरान सुबह साढ़े चार बजे रंजीत कुमार की मौत हो गई.
Also Read: गुरपा स्टेशन में मालगाड़ी हादसे के 55 घंटे बाद क्लियर हुआ डाउन लाइन, 28 अक्टूबर को रद्द रही इंटरसिटी