Happy Dev Uthani Ekadashi 2022 Wishes Images, Status, Messages: देवउठनी एकादशी शुक्ल पक्ष के कार्तिक मास को पड़ती है। इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान हरि के अलावा तुलसी जी की भी पूजा की जाती है. इस साल देवउठनी एकादशी 4 नवंबर को पड़ रहा है. इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को मैसेज और कोट्स भेजकर शुभकामनाएं देते हैं और इस दिन की खासियत बताते हैं
उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो,
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख के सहारे,
उन्हें खुशियों से नवाज़ें।।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
गन्ने के मंडप सजाएंगे हम,
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम,
आप भी होना खुशियों में शामिल,
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम,
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
आज देवोत्थान एकादशी है
इस दिन चार माह के शयन के बाद भगवान विष्णु उठते हैं
आज के दिन भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरूप की पूजा होती है
उन्हें नए ऋतु के फल और अन्न आदि का प्रसाद भोग लगाया जाता है
तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ पिया डोली
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
गन्ने के मंडप सजाएंगे हम
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम
आप भी होना खुशियों में शामिल
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
सबसे सुंदर वो नजारा होगा,
दीवार पे दीयों का माला होगा
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और
आपके लिए पहला विश हमारा होगा
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
भगवान विष्णु के नींद से जागने की
सभी भक्तों को बधाई
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं!
भगवान विष्णु के नींद से जागने की
सभी भक्तों को बधाई
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं!
हर घर के आंगन में तुलसी
तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती
वो घर स्वर्ग सामान है
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके घर भी मंगल गीत गाए जाएं
इस देवउठनी एकदादशी में आपके घर सुख – समृद्धि
और खुशियां हज़ार आएं
हैप्पी देवउठनी एकादशी!
सबसे सुंदर वो नजारा होगा,
दिवार पे दीयों का माला होगा
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी
और
आपके लिए पहला विश हमारा होगा।।
देवउठनी एकादशी 2022 की शुभकामनाएं
हर घर के आंगन में तुलसी
तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती
वो घर स्वर्ग सामान है
देवउठनी एकादशी 2022 की शुभकामनाएं