Gola Gokarannath By-Election: लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र में कड़े सुरक्षा प्रबन्ध के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है. मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.धीरे धीरे मतदान में तेजी नजर आ रही है. मतदान के पर्यवेक्षण के लिए 60 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.
मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है. भाजपा से अमन गिरि और सपा से पूर्व विधायक विनय तिवारी मैदान में हैं. दोनों ही दलों का दावा है कि उनके उम्मीदवार जनता की पहली पसन्द हैं. भाजपा उम्मीदवार अमन गिरि ने मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भाजपा ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए आज कहा कि वोटरों के वोट से गरीब कल्याण के काम और रफ्तार पकड़ेंगे.
वहीं सपा उम्मीदवार विनय तिवारी ने आरोप लगाया कि हार के डर से अभी से भाजपा और उसका हर कार्यकता पूरी तरह बौखलाया हुआ है. इस उपचुनाव में सपा के बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को भाजपा नेताओं के इशारे पर पुलिस प्रताड़ित कर रही है.
विनय तिवारी ने कहा कि उपचुनाव को लेकर पुलिस भाजपा कार्यकता के रूप में काम कर रही है.सपा ने पुलिस पर सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने और उन्हें घरों से उठाकर जेलों में बंद करने का भी आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है.
उपचुनाव में आज 3.91 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 2.06 लाख पुरुष, 1.85 लाख महिला तथा 25 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे तक उपस्थित रहेंगे, उन सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने दिया जाएगा.