22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ के बरकाकाना में रेलवे क्वार्टर निर्माण साइट पर गोलीबारी, अपराधियों ने पर्चेज मैनेजर को किया घायल

रामगढ़ जिला के बरकाकाना ओपी क्षेत्र स्थित रेलवे क्वार्टर का निर्माण कर रही केके कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर अपराधियों ने गोलीबारी की. इस गोलीबारी में रेलवे ठेका कंपनी के पर्चेज मैनेजर को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Jharkhand Crime News: रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के बुध बाजार बरकाकाना के निकट रेलवे के क्वार्टर का निर्माण कर रही केके कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर बुधवार को बाइक सवार दो नाकाबपोश लोगों ने गोलीबारी की. इस गोलीबारी में कंपनी के पर्चेज मैनेजर विजय कुमार धवन घायल हो गये. श्री धवन को दाहिने जांघ में गोली लगी है. गोलीबारी के बाद दोनों नाकाबपोश युवक बरकाकाना रेलवे कॉलोनी होते हुए भाग निकले. घटना के बाद कंपनी के लोगों द्वारा घायल पर्चेज मैनेजर को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल ले जाया गया.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, हर दिन की तरह बुधवार को पर्चेज मैनेजर लगभग नौ बजे बोलेरो से बुध बाजार डेली सब्जी मार्केट स्थित निर्माण साइट पर पहुंचे. दूसरी तरफ एक काले रंग के बाइक पर दो नाकाबपोश युवक भी बुध बाजार पहुंचे. जहां एक युवक कंपनी के साइट के पास उतर गया. दूसरा युवक साइट से 50 मीटर की दूरी पर खड़ा हो गया. जिसके बाद बोलेरो से उतरकर विजय धवन निर्माण कंपनी के साइट के अंदर प्रवेश करने लगे. उसी दौरान साइट गेट के निकट खड़े युवक द्वारा पीछे से गोली चला दी गयी. नाकाबपोश युवक द्वारा लगातार दो फायरिंग की गयी. जिसमें एक गोली श्री धवन के दाहिने जांघ में लगी. जब तक बाजार में उपस्थित लोग समझ पाते तब तक गोली चलाने वाला युवक अपने बाइक सवार साथी की ओर तेजी से पहुंचकर बाइक पर सवार होकर बरकाकाना रेलवे कॉलोनी होते हुए भाग निकले. वहीं,  घायल को मेदांता अस्पताल ले जाया गया.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी के बाद बरकाकाना ओपी प्रभारी विनय कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी रामुकमार राम, आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक केके पासवान दल-बल के साथ निर्माण कंपनी के साइट पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. सूचना के बाद एसडीपीओ पतरातू डॉ वीरेंद्र चौधरी, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर रोहित महतो, जीआरपी इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. पूरी घटना की जानकारी रामगढ़ एसपी एवं रेल एसपी धनबाद को दी गयी. एसडीपीओ श्री चौधरी ने कहा कि गोलीबारी करने वाले नाकाबपोश युवक जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे. प्रथम दृष्टया मामला लेवी का प्रतित हो रहा है. पुलिस अनुसंधान कर कार्रवाई करेगी.

Also Read: गुमला के सिसई में मंदबुद्धि बच्ची से दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को खदेड़ कर पकड़ा, जमकर की पिटाई

सीमा विवाद में उलझी थी पुलिस

घटना के बाद थाना सीमा को लेकर बरकाकाना ओपी और जीआरपी थाना के पदाधिकारियों के बीच सीमा विवाद देखने को मिला. एक ओर जहां बरकाकाना ओपी प्रभारी विनय कुमार द्वारा रेलवे भूमि पर निर्माण को लेकर घटनास्थल राजकीय रेल थाना बरकाकाना का बता रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर जीआरपी थाना प्रभारी रामकुमार राम द्वारा घटनास्थल बरकाकाना ओपी क्षेत्र का बताया. जिसके बाद एसडीपीओ पतरातू डॉ वीरेंद्र चोधरी द्वारा सीनियर अधिकारियों से बात कर जांच शुरू की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें