BPSC AE Exam 2022 schedule: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC AE परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. सहायक इंजीनियरिंग (Assistant Engineering) की परीक्षा नवंबर में होगी. इसका एडमिट कार्ड 3 नवंबर, 2022 को जारी कर दिया जायेगा. जो छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर इससे जुड़ा नोटिस देख सकते हैं.
BPSC AE की परीक्षा 10 और 11 नवंबर, 2022 को होगी. परीक्षा तीन शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 से 11 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट दोपहर 1 से 2 बजे तक होगी. लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नीचे दिए गए तरीके से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. डाक द्वारा एडमिट कार्ड इस बार नहीं भेजा जायेगा. इसलिए जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे नेट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
-बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
-होम पेज पर बीपीएससी एई परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
-लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
-एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
-आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.