Bihar के नालंदा मुख्यालय बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर स्थित बस स्टैंड में बुधवार की सुबह अचानक आग गयी गयी. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. वहां खड़ी एक बस से आग की लपटे निकलने लगी जो देखते ही, देखते आसपास खड़ी पांच बसों को अपने चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये दुर्घटना हुई उस वक्त बस के ड्राइवर और खलासी उसके अंदर सो रहे थे. उन्होंने किसी तरह से बस से कूदकर अपनी जान बचायी. पांचों बस में आग इतनी तेज लगी थी कि लोगों को उसे बुझाने में खास मशक्कत करनी पड़ी.
बसों में इतनी तेज आग लगी थी कि पूरे बस स्टैंड में अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी बात ये थी कि बसों में डीजल भरा था. अगर आग उनके टैंक तक पहुंच जाती तो बड़ा धमाका हो सकता है. इससे जान माल की बड़ी हानि हो सकती थी. हालांकि, आग लगने की सूचना जैसे दमकल विभाग को मिली उसके कुछ समय में ही दमकल कर्मी वहां पहुंच गए. हालांकि तब तक आग के पांच बसों में फैल गयी थी.
गोप ट्रास्पोर्ट के मैनेजर विजय प्रसाद ने बताया कि उनके ट्रैवल की दो वीडियो कोच. दो अंबे ट्रैवल्स और एक विंध्यवासिनी नाम की बस जल गयी है. इसके अलावा चार अन्य बसों को भी नुकसान हो गया है. फिलहाल क्षति का आकलन नहीं किया जा सकता है. हालांकि इस पूरी घटना में किसी के जान माल की हानि नहीं हुई है.