26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मुंगेर पुलिस पर वाहन चेकिंग के दौरान हत्या का आरोप, युवक की मौत के बाद मचा बवाल, जानें मामला

Bihar News: मुंगेर में खड़गपुर थाना के एंटी लीकर टास्क फोर्स के वाहन के धक्के से घायल युवक की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने राइफल के बट से उसके सिर में मारा जिससे उसकी मौत हुई है. वहीं पुलिस की अलग ही थ्योरी है..

Bihar News: मुंगेर में खड़गपुर थाना के एंटी लीकर टास्क फोर्स के वाहन के धक्के से घायल युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम किया. वहीं जाम हटाने आए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया जिससे दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये गये. वहीं पुलिस पर आरोप है कि राइफल के बट से मारा गया जिसके कारण युवक की मौत हुई.

राइफल के बट से सिर पर मारने का आरोप

हवेली खड़गपुर के माता स्थान के पास सोमवार की देर शाम एएलटीएफ वाहन के धक्के से बनगामा गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र गुंजन यादव जख्मी हो गये. इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया लेकिन इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने राइफल के बट से सिर पर मारा. जबकि पुलिस का कहना है कि बाइक से गिरकर गुंजन की मौत हुई है.

दो पुलिसकर्मी घायल

गुंजन प्रसाद यादव की मौत के बाद मंगलवार को खड़गपुर उबल पड़ा. परिजनों ने जहां पुलिस पर रायफल के बट से मृतक के सिर के पिछले भाग में मारने को मौत का कारण बताते हुए जहां जमकर बबाल काटा और पुलिस टीम पर पथराव किया. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये.

Also Read: बिहार उपचुनाव: मोकामा में भूमिहार समेत इन जातियों के वोट से बनेगा या बिगड़ेगा खेल, समझिये गणित…
पुलिस ने कहा- बाइक से गिरकर हुई मौत

उपद्रवियों ने मौके का फायदा उठाते हुए घायल हवलदार कमलेश से कारबाइन का मैगजीन भी छीन लिया. जिसमे 10 गोलियां भरी हुई थी. वहीं खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार का कहना है कि ट्रीपल लोड वाहन से सिर के बल सड़क पर गिरने के कारण युवक की मौत हुई. मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक के परिजनों ने बताया…

मृतक के परिजनों ने बताया कि गुंजन प्रसाद यादव मोटर साइकिल से खड़गपुर बाजार वापस घर आ रहा था. तभी एएलटीएफ वाहन ने धक्का मार दिया. जब गुंजन ने विरोध किया तो एएलटीएफ वाहन पर सवार पुलिसकर्मियों ने रायफल के वट से उसके सिर के पिछले हिस्से में मार दिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान भागपुर में मौत हो गया.

सम्राट चौधरी जाम स्थल पर पहुंचे

बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी जाम स्थल पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढस दिया. उन्होंने कहा कि जबतक दोषी एएलटीएफ के कर्मियों पर एफआईआर नहीं होगा तबतक मृतक के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा.

खड़गपुर एसडीपीओ बोले…

उधर, खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान तीन लोगों को बाइक पर सवार देख पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. तेज रफ्तार में बाइक होने के कारण धक्के से एक जवान जख्मी हो गया. उसका पैर टूट गया. जबकि बाइक सवार गिरकर जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में उसे इलाज के लिए ले जाया गया .जहां युवक की मौत हो गयी. परिजन को लिखित में अपना पक्ष रखना चाहिए. हालांकि एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि गैर नाजायज मजमा लगाने एवं पथराव करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें