21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा के डंडई में तेजी से हो रहा है नदियों का अतिक्रमण

डंडई मुख्यालय सहित आसपास की नदियों पर इन दिनों लोगों ने तेजी से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. इन नदियों से जलापूर्ति व फसलों की सिंचाई होती है. इसके अलावा नदी का कटाव कर लोग पानी का रास्ता भी मोड़ रहे हैं.

डंडई मुख्यालय सहित आसपास की नदियों पर इन दिनों लोगों ने तेजी से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. इन नदियों से जलापूर्ति व फसलों की सिंचाई होती है. इसके अलावा नदी का कटाव कर लोग पानी का रास्ता भी मोड़ रहे हैं. प्रखंड की उरिया, दानरो, चहेलिया व खरदाहा नदी की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. वह नदी जो पहले सौ फीट चौड़ाई में बहती थी, वह अब अतिक्रमण की वजह से सीमट कर 10 फीट चौड़ी रह गयी है.

नदी तट का कटाव कर इसका प्राकृतिक बहाव मोड़ देने से बस्ती के लोगों को नदी का पानी नहीं मिल पा रहा है. इधर पानी हटने पर रिक्त हुई जमीन पर अवैध रूप से खेती की जा रही है व ईट भट्ठा संचालित किया जा रहा है. खरदाहा नदी पचौर में जोत-कोड़ कर रहे भरदुल राम व कमलेश राम ने बताया कि कई लोगों नदी की जमीन को अपना कह रहे हैं.

इसलिए वे भी अपने नजदीक की नदी की जमीन पर जोत-कोड़ कर फसल लगा रहे हैं. इस संबंध में अंचलाधिकारी चोनाराम हेंब्रम ने बताया कि जो लोग नदी क्षेत्र में जोत-कोड़ कर रहे हैं या ईट भठ्ठा लगा रहे हैं, जांच के बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें