11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड की इस महिला को है सांपों से खेलने का शौक, 700 से ज्यादा सांप कर चुकी हैं रेस्क्यू

महिला को घर संभालते और नौकरी करते आपने जरूर देखा होगा, लेकिन मानगो डिमना रोड विजया ग्रीन अर्थ निवासी रजनी लाहेल (54 ) को जहरीले सांपों से खेलने का शौक है.

जमशेदपुर: झारखंड की महिला रजनी लाहेल को जहरीली सांपों को पकड़ने और उसे खेलने का शौक है. वो सांपों को पकड़ कर उसे वापस जंगलों में छोड़ने और उसको बचाने का काम करती है. उसके पति देवेंद्र सिंह टीवी रिपेयरिंग का काम करते हैं. रजनी जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड की रहने वाली है.

बचपन से है सांपों को पकड़ने शौक

सिर्फ पांच सालों में वह प्रोफेशनल स्नेक रेस्क्यू करने वाली बन चुकी है. अब तक 700 जहरीले सांपों को पकड़ चुकी है और उसका रेस्क्यू किया है. सिदगोड़ा शिवसिंह बगान निवासी प्रख्यात आर्टिस्ट अवतार सिंह विरदी की बड़ी बेटी रजनी को बचपन से ही सांपों ने आकर्षित किया. सपेरे जब सांप का नाच दिखाने आते थे, तो वह सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों से आग्रह करती थी.

इसके बाद से उसकी सांपों लेकर डर खत्म हो गया. जितना भी खतरनाक सांप हो, उसको वह पकड़ लेती है. वे स्नेक रेस्क्यू टीम में शामिल हो चुकी है. रजनी लाहेल को कोई भी फोन करता है तो वह जहरीली सांपों को पकड़ लेती है और फिर उसको जंगल में छोड़ देती है. रजनी का कहना है कि यह उनका शोक था. लेकिन अब वह चाहती है कि मानव और सांपों के बीच के संघर्ष को कम करें.

सांप भी मानव से डरते हैं, जिस कारण वे लोग काटते हैं जबकि लोगों को भी डर लगता है, इससे दोनों को बचाव करने के लिए वे यह काम करती है. उन्होंने बताया कि वे अब तक रसल्स वाइपर, स्पैक्टेल्ड कोबरा, सॉफ्ट स्केल्ड वाइपर, कॉमन करैत, इंडियन करैत, ट्री स्नेक जैसे सांपों को पकड़ चुकी है.

रिपोर्ट- ब्रजेश सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें