बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) और पीजी के अलग-अलग कोर्स संचालित करने वाले कॉलेजों में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी. विवि एडमिशन सेल ने विभागों की लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. तीन नवंबर से मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन शुरू होगा.
बनाये गए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सेंटर
एडमिशन के लिए होने वाले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर एकेडमिक कांप्लेक्स एक, दो व पीके रॉय कॉलेज में सत्यापन केंद्र बनाया गया है. विषयवार सत्यापन के लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है. एडमिशन सेल की चेयरमैन डॉ. नविता गुप्ता ने बताया कि निर्धारित समय पर प्रत्येक विभाग में प्रमाणपत्रों का सत्यापन होगा. छात्र-छात्राएं सभी जरूरी दस्तावेज लेकर सत्यापन के लिए आना होगा. सत्यापन के बाद नामांकन शुल्क करने के बाद ही नामांकन होगा.
लंबी छुट्टी के बाद खुले विश्वविद्यालय और कॉलेज
धनबाद जिले के कॉलेज और विश्वविद्यालय का मुख्य कैंपस लंबी छुट्टी के बाद खुल गए हैं. विवि और कॉलेज में 33 दिनों के बाद नियमित कक्षाएं शुरू होंगी. इसके साथ ही लंबित नामांकन प्रक्रिया को गति मिलेगी.
221 शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान देने की तैयारी
जिला के 221 शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान देने की तैयारी की गयी है. जिला से फाइल मुख्यालय भेजी गयी है. यहां से वेतनमान देने पर मुहर लगेगी. इसके बाद जिले के 221 शिक्षकों को इसका लाभ मिलने लगेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि फाइल आगे बढ़ा दी गयी है. शिक्षकों के हित में काम किया जा रहा है. सरकारी विद्यालयों में गुणवक्ता युक्त शिक्षा को मजबूत किया जा रहा है.
सहायक आचार्य के 1005 पदों के लिए भेजी गयी याचना
जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने की पहल की गयी है. जिला शिक्षा विभाग ने मुख्यालय को 1005 पदों के लिए याचना भेजी है. इसकी स्वीकृति के बाद बहाली की प्रक्रिया की जाती है तो इसका लाभ जिले के सरकारी स्कूलों को मिलेगा. ज्ञात हो कि मुख्यालय से रिक्त पदों की सूची मांगी गयी थी. इसपर जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने याचना भेज दी है.
इतनी याचना भेजी गयी
डीएसई ने पहली से पांचवीं कक्षा तक में 517 पदों के लिए तथा छठी से आठवीं कक्षा तक के 588 पदों के लिए याचना भेजी है. छठी से आठवीं तक में भाषा के 196, गणित के 196 व सामाजिक विज्ञान के लिए 196 पद हैं. नियुक्ति की प्रक्रिया होती है और इन पदों को भरा जाता है तो जिले में शिक्षकों की कमी दूर होगी. साथ ही शिक्षा की गुणवक्ता में भी सुधार होगा.