Elon Musk on Twitter Blue Tick Subscription: ट्विटर अधिग्रहण को अभी एक हफ्ते भी पूरे नहीं हुए हैं और कंपनी के नये मालिक Elon Musk ने इसपर कई बड़े बदलाव करने शुरू कर दिए हैं. अगर आप Twitter का इस्तेमाल करते हैं तो यह बात तो जरूर जानते होंगे कि Twitter पर दो तरह के अकाउंट हैं. पहला नॉर्मल यूजर और दूसरा ब्लू टिक वाले यूजर्स. अगर आपको किसी भी प्रोफाइल के बगल में एक ब्लू रंग का टिक दिखाई दे तो उसका मतलब होता है कि वह एक वेरिफाइड अकाउंट है या फिर किसी जानें माने व्यक्ति का अकाउंट है. Twitter अधिग्रहण से पहले यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक की सुविधा बिलकुल मुफ्त में मिलती थी लेकिन, अब कंपनी ने इसमें कई तरह के बड़े बदलाव कर दिए हैं. चलिए इन्हीं बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कई दिनों से टेक जगत में Twitter ब्लू टिक फीचर के लिए सब्सक्रिप्शन फी लिए जाने की खबरें सामने आती रही है. शुरुआत में खबरें आ रही थी कि Elon Musk इस फीचर के लिए यूजर्स से प्रतिमाह के हिसाब से 20 डॉलर वसूलने वाले हैं लेकिन, अब जाकर खबर आ रही है कि कंपनी ब्लू टिक के लिए यूजर्स से प्रतिमाह 8 डॉलर का सब्सक्रिप्शन फी वसूलने वाली है. इस बात की पुष्टि Elon Musk ने खुद की है और उन्होंने ही इस सुब्स्क्रिप्शन फी की राशि कोभी तय किया है.
Also Read: Elon Musk ट्विटर को पूरी तरह से बदलने को तैयार, जल्द Twitter पर मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स
Twitter Blue Tick फीचर के सब्सक्रिप्शन चार्ज को लेकर Elon Musk ने अपने ट्वीट के जरिये जानकारी दी. Elon MUsk ने बताया कि ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स को रिप्लाई में प्राथमिकता मिलेगी, किसी भी यूजर को मेंशन करने या फिर सर्च करने में आसानी होगी. बता दें ब्लू टिक यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अब पहले से लम्बे ऑडियो और वीडियो फाइल अपलोड कर सकेंगे.