Aligarh News: पंजाब से तेज स्पीड में आ रही बस अनियंत्रित होकर कार, बाइकों में टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में 3 की मौत हो गई, 2 घायल हुए और कई लोगों की छिटपुट चोटें आयी हैं.
पंजाब नंबर की प्राइवेट बस हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ के टप्पल की ओर आ रही थी. टप्पल के करीब कुराना गांव में देवी जागरण में शामिल होने के लिए लोग पहुँचे हुए थे. पलवल रोड के कुराना के पास अनियंत्रित बस ने कई बाइक सवार और कार को रौंदा दिया.
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पंजाब की बस ने अनियंत्रित होकर कई वाहनों को रौंद दिया, जिसमें 3 की मौत हो गई. 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अन्य को छिटपुट चोटें आई हैं. घटना में विधिक कार्रवाई की जा रही है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
जिस कारण में अनियंत्रित बस ने टक्कर मारी, उसमें सवार यात्री टप्पल के कुराना गांव में हो रहे देवी जागरण में शामिल होने के लिए आए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की स्पीड बहुत तेज थी.कार व बाइकों में टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई. बस की चपेट में कई लोग आ गये. पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन पुलिस भी देर से पहुंची. जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया और पलवल रोड पर जाम लगा कर शव को उठने नहीं दिया.
पुलिस के आलाअधिकारी के समझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अनियंत्रित बस ने जिस कार में टक्कर मारी उसमें 4 लोग बुलन्दशहर के बैठे थे, जो देवी जागरम में शामिल होने आये थे. गायक भगत, चालक दिनेश,साउंड संचालक अमर सिंह, डांसर संतोष शामिल हैं. मौके पर 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.
#AligarhAccident pic.twitter.com/9H2rIdeTIK
— Prabhat Khabar UP (@prabhatkhabarup) November 1, 2022