15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज गुड़ बाजार स्थित प्लाई दुकान में लगी भीषण आग, 30 लाख से अधिक की संपत्ति राख

साहेबगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गुड़ बाजार स्थित पवन तमाखूवाला के पवन साव मील में देर रात करीब डेढ़ बजे भीषण आग लग गई. इस अगजनी में भारी नुकसान की बात सामने आयी है. आगजनी की सूचना पाते ही दुकान मालिक ने इस बात की खबर अग्निशमन विभाग को दी.

साहेबगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गुड़ बाजार स्थित पवन तमाखूवाला के पवन साव मील में देर रात करीब 1:30 बजे भीषण आग लग गई. इस अगजनी में भारी नुकसान की बात सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार दुकान मालिक पवन तामाखूवाला रोज की तरह मंगलवार की रात दुकान बंद कर अपने घर गए. रात में पड़ोस के गणेश तमाखूवाला ने विनोद को फोन कर बताया कि आपके दुकान में भीषण आग लगी है.

अग्निशमन विभाग को तत्काल दी जानकारी

आगजनी की सूचना पाते ही दुकान मालिक ने इस बात की खबर अग्निशमन विभाग को दी. वहीं घटनास्थल पर पहुंच आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. उन्होंने बताया है कि आग लगने से तकरीबन 30 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई. जिसने ज्यादा मात्रा में प्लाई, फोरमाइका, सरमाइका, स्प्रिट, कॉन्टर, कंप्यूटर और दुकान में रखी पल्सर मोटर साइकिल सहित अन्य समान जलने की जानकारी दुकान मालिक ने दी.

Also Read: ED ने अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन को क्यों भेजा समन? कल साढ़े 11 बजे होंगे हाजिर

छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

इधर घटना स्थल पर पहुंचे साहेबगंज ज़िला अग्निशामक पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि सूचना पाते ही अग्निशामक दल घटनास्थल पर फौरन रवाना हो गई थी. पश्चिमी फाटक बंद होने के कारण थोड़ी देर हुई. इसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. तकरीबन 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आस पड़ोस के मोहित बेगराजका, सुनीत श्रॉफ, जय प्रकाश सिन्हा, कन्हैया खुडानिया, महेंद्र पोद्दार, बमबम, सुरेश निर्मल सहित दर्जनों लोगों ने आग पर काबू पाने में मदद किया.

रिपोर्ट : राजा नसीर, साहेबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें