24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN: रवींद्र जडेजा की हुई टीम में वापसी, बांग्लादेश दौरे पर भारत के लिए खेलेंगे वनडे और टेस्ट

भारत ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के बाद वापसी के लिए तैयार हैं. भारत के बांग्लादेश दौरे के लिए उनका चयन टेस्ट और वनडे टीम के लिए किया गया है. जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हुए थे और उनको सर्जरी की जरूरत पड़ी थी. इस वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप से भी चूक गये थे.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बांग्लादेश के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. जडेजा घुटने की चोट के कारण चल रहे टी20 विश्व कप से बाहर हो गये थे. एशिया कप के दौरान उन्हें चोट लगी थी और इसके लिए सर्जरी की जरूरत पड़ी थी. उन्हें अब आगामी दौरे के लिए टेस्ट और एकदिवसीय दोनों टीमों में शामिल किया गया है, जो 4 दिसंबर को एकदिवसीय सीरीज से शुरू होगा और 26 दिसंबर को दूसरे टेस्ट के साथ समाप्त होगा.

सर्जरी के बाद से एनसीए में हैं जडेजा

रवींद्र जडेजा सर्जरी के बाद से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं. एशिया कप 2022 में जडेजा पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ केवल दो मैच खेले थे. पिछले कुछ हफ्तों में, जडेजा ने अपने ठीक होने के वीडियो शेयर किये हैं. इससे यह पता चलता है कि ऑलराउंडर लगातार प्रगति कर रहा है और ठीक होने की राह पर है. इस बीच हार्दिक पांड्या को वनडे टीम से आराम दिया गया है.

Also Read: रवींद्र जडेजा के घुटने की हुई सफल सर्जरी, फोटो शेयर कर कहा – बहुत जल्द करूंगा मैदान पर वापसी
न्यूजीलैंड दौरे से रोहित, विराट और राहुल को दिया गया आराम

पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 आई सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे. यह सीरीज चल रहे टी20 विश्व कप के तुरंत बाद शुरू होगा. विराट कोहली, केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है, लेकिन तीनों बांग्लादेश दौरे के दौरान पूरी तरह से वापसी करेंगे. दौरे में दीपक चाहर भी एक्शन में दिखाई देंगे क्योंकि तेज गेंदबाज को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दोनों श्रृंखलाओं की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है.

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया

टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें