16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैलून वाले के बेटे का हुआ भारतीय क्रिकेट टीम में चयन, कुलदीप सेन न्यूजीलैंड में दिखायेंगे जलवा

मध्य प्रदेश के रीवा में एक साधारण परिवार में जन्मे कुलदीप सेन का चयन न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है. उनके पिता रामपाल सेन रीवा के सिरमौर में सैलून चलाते हैं.

आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए मध्य प्रदेश के रीवा में एक साधारण परिवार में जन्मे कुलदीप सेन का चयन भारतीय टीम में हुआ है. रीवांचल एक्सप्रेस के नाम से विख्यात कुलदीप के चयन से रीवावासी खासे उत्साहित हैं. 18 नवंबर से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम का एलान कर दिया है. न्यूजीलैंड में भारत को तीन वनडे इंटरनेशनल और तीन टी20 इंटरनेशनल खेलने हैं.

घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन

बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले 21 से 25 अक्टूबर के बीच गुजरात के राजकोट में आयोजित हुए ईरानी ट्रॉफी में कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही मैच में आठ विकेट चटकाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके बाद इन्हे बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी से बुलावा आया. कुलदीप ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उम्दा खेल दिखाया था. इससे पहले रणजी ट्रॉफी सहित अन्य घरेलू सीरीज में खेलते हुए कुलदीप ने आईपीएल में जगह बनायी. आईपीएल में 20 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा.

Also Read: न्यूजीलैंड-बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, टी20 में पांड्या, वनडे में धवन करेंगे कप्तानी
13 वर्ष की आयु से खेल रहे क्रिकेट

कुलदीप का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा के ग्राम हरिहरपुर में हुआ था, उनके पिता रामपाल सेन रीवा के सिरमौर में सैलून चलाते हैं. तीन भाइयों में सबसे बड़े कुलदीप महज 13 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं. दूसरे भाई मध्य प्रदेश पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं जबकि सबसे छोटे भाई कोचिंग का संचालन करते हैं. आर्थिक हालत बहुत खराब होने की वजह से कुलदीप को कई बार खेल की प्रैक्टिस में भी कठिनाई होती थी और उन्हें कई बार जूते भी किसी अन्य खिलाड़ी से मांगने पड़ते थे.

एशिया कप में चयन के बावजूद नहीं मिला खेलने का मौका

कुलदीप 140 से 145 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं और इसी साल 27 अगस्त से 11 सितम्बर के बीच दुबई में खेले गये एशिया कप में उनका चयन तेज गेंदबाज के तौर पर हुआ था. हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. पूरे सीरीज के दौरान उन्हें ड्रेसिंग रूम के बेंच पर बिताना पड़ा. इससे पहले रीवा से ईश्वर पांडेय का चयन भी न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2014 में हुआ था लेकिन उन्हें भी एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. अब रीवावासियों की उम्मीद आगामी दौरे पर टिकी हैं जब कुलदीप प्लेइंग 11 में खेलते हुए अपने तेज रफ्तार से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पश्त करते नजर आयेंगे.

Also Read: IND vs SA: बेंगलुरु से आया है शिखर धवन का जबरा फैन, शरीर पर बनवाये हैं ‘गब्बर’ के दर्जनों टैटू, VIDEO
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, शहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें