Redmi 12i Hypercharge: रेडमी ने बीते हफ्ते चाईना में अपनी Note 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. ख़बरें हैं की कंपनी इस सीरीज को भारत में भी जल्द ही लॉन्च करेगी. लेकिन, इसमें एक ट्विस्ट है. भारत में इस स्मार्टफोन को Note 12 Pro Plus के नाम से नहीं बल्कि Redmi 12i Hypercharge के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन की केटेगरी में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत भी 50 हजार रुपये से कम हो सकती है. अगर आप अपने लिए Redmi की कोई मिड रेंज 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Redmi का 12i Hypercharge आपके लिए एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है.
Redmi 12i Hypercharge के स्पेक शीट पर नजर डालें तो इसमें 6.67 इंच का एक फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. वहीं स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसका प्राइमरी कैमरा 200MP का, अल्ट्रावाइड कैमरा 8MP का और मैक्रो लेंस 2MP का है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी और यह 120W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
स्पेक शीट पर दिए गए फीचर्स और स्पेक्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 50 हजार रुपये से कम ही रखे. लेकिन, इस स्मार्टफोन की असली कीमत क्या होगी इसका पता इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद ही चल सकेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 2023 के शुरूआती दौर में लॉन्च कर सकती है.