24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में राजघाट थाने के बैरक की छत से गिरकर सिपाही की हुई मौत, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

थाने में मौजूद पुलिसकर्मी घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सिपाही के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. मृतक बलिया जिला का रहने वाला था.

Gorakhpur News: गोरखपुर में मंगलवार की सुबह राजघाट थाना परिसर में आवास की छत से गिरकर एक सिपाही की मौत हो गई. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सिपाही के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. मृतक बलिया जिला का रहने वाला था.

सुबह 6:30 बजे की है घटना

गोरखपुर के राजघाट थाने में तैनात सिपाही अभिषेक सिंह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह गांव का रहने वाला था. गोरखपुर के राजघाट थाना अंतर्गत बसंतपुर चौकी पर उसकी तैनाती थी. 10 महीने पहले उसकी राजघाट थाने में तैनाती हुई थी रोज की तरह वह थाने के बैरक के प्रथम तल पर सोमवार की रात सोया हुआ था. मंगलवार की सुबह लगभग 6:30 बजे बैरक की छत पर उसका शरीर डिसबैलेंस हो गया. इससे वह बैरक के प्रथम तल से नीचे गिर गया.

2021 बैच का था स‍िपाही

इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसे लेकर अस्पताल आए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने मौके का जायजा लेने के बाद बताया कि सभी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक सिपाही अभिषेक सिंह 2021 बैच के थे और उनकी अभी शादी नहीं हुई थी. सिपाही की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर व्‍याप्‍त है. मृतक के पिता किसान हैं.

Also Read: Good News: गोरखपुर महानगर को मिलेंगी 25 और नई इलेक्ट्रिक बसें, परिवहन निगम की तैयारी पूरी

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें