Sriram Krishnan Helping Elon Musk: बीते कई दिनों में ट्वीटर से जुड़ी कई तरह की चीजें सामने आयी हैं. चाहे बात हो Elon Musk द्वारा Twitter खरीदे जाने की या फिर अधिग्रहण के बाद कंपनी के CEO Parag Agrawal को काम से निकाले जाने की. Parag Agrawal के निकाले जाने के बाद से ही एक खबर फिर काफी तेजी से फैलने लगी. इस खबर में बताया जा रहा है कि Parag Agrawal की निकाले जाने के बाद उनकी जगह पर भारतीय मूल के Sriram Krishnan को लाया जाएगा. Sriram Krishnan ही Twitter पर आने वाले दिनों में किये जाने वाले बदलावों पर Elon Musk की मदद करने वाले हैं. Sriram Krishnan ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. इस स्टोरी में हम आज Sriram Krishnan के बारे में ही बात करने वाले हैं.
Sriram Krishnan का पालन पोषण चेन्नई में ही हुआ है. बता दें वे एक लोअर मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. बात करें उनके माता-पिता की तो उनके पिता एक इंश्योरेंस एजेंट का काम करते थे और उनकी माता जी एक गृहणी थीं. साल 2002 में Sriram Krishnan की मुलाकात उनकी पत्नी Aarti से हुई. इन दोनों की मुलाकात Yahoo मैसेंजर में हुई थी. पिछले 20 सालों से ये दोनों एक साथ हैं. बता दें साल 2005 में 21 साल की उम्र में Sriram Krishnan यूनाइटेड स्टेट्स चले गए थे.
साल 2017 से लेकर साल 2019 तक Sriram Krishnan ने Twiiter में कंस्यूमर प्रोडक्ट टीम के लीड के रूप में काम किया था. उनकी मदद से ट्विटर को दो सालों में 20 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त मिली. इस दौरान Sriram Krishnan ने कंपनी के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स लॉन्च किये थे. Twitter में Sriram Krishnan की जिम्मेदारी होम टाइमलाइन, नई यूजर एक्सपीरियंस, सर्च, डिस्कवरी और ऑडियंस ग्रोथ को बेहतर बनाने का था.
Sriram Krishnan ने अपने करियर की शुरुआत Microsoft के लिए काम करके की थी. माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर उन्होंने Windows Azure प्रोजेक्ट पर भी काम किया था. Sriram ‘Programming Windows Azure’ के किताब के ऑथर भी हैं. Sriram ने Snapchat और Facebook के लिए आयी तरह के मोबाइल ऐड प्रोडक्ट्स का भी निर्माण किया था. इनमें मुख्य तौर पर Snapchat का डायरेक्ट रेस्पोंस ऐड बिजनेस और Facebook का ऑडियंस नेटवर्क शामिल है. डिस्प्ले विज्ञापन की दुनिया में यह सबसे बड़े नेटवर्क्स में से एक है. जानकारी के लिए बता दें Sriram ने Meta और Microsoft के साथ भी मिलकर काम किया है.
Elon Musk की मदद करने की खबरों को लेकर उन्होंने एक ट्वीट के जरिये बताया कि- अब जब Elon Musk की मदद करने की बात सबके सामने आ ही चुकी है तो बता दूं कि मैं Elon Musk की मदद कर रहा कई और महान लोगों के साथ मिलकर. उन्होंने आगे अपने Tweet में बताया कि मैं मानता हूँ की यह एक काफी महत्वपूर्ण कंपनी है और दुनिया पर इसका असर काफी गहरा पड़ सकता है. Elon Musk एक ऐसे व्यक्ति हैं जो इन बदलावों को ला सकते हैं.