Instagram Down: कुछ ही दिनों पहले दुनिया के कई बड़े देशों में WhatsApp अचानक से डाउन हो गया था. यह करीबन दो घंटों तक डाउन रहा. इस दौरान दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें WhatsApp के बाद इसी तरह की दिक्कत Instagram में भी देखा गया. 31 अक्टूबर की शाम अचानक Instagram लगभग दो घंटों के लिए डाउन हो गया. Instagram जब डाउन हुआ तो इस दौरान कई तरह की घटनाएं हुई. किसी का ऐप क्रैश हुआ तो किसी का अकाउंट सस्पेंड हो गया. कई यूजर्स ने अपने फॉलोवर्स भी गंवाए.
31 अक्टूबर रात Instagram अचानक से दो घंटों के लिए डाउन हो गया था. इस दौरान कई यूजर्स को ऐप में लॉग-इन, ऐप क्रैश, अकाउंट सस्पेंड और फॉलोवर्स खोने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुस्साए हुए यूजर्स ने Twitter पर जाकर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी और Instagram डाउन होने की जानकारी दी. ट्विटर पर काफी तेजी से #MyInstagram और #InstagramDown ट्रेंड करने लगा.
Instagram के डाउन होते ही कंपनी के तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया. इस स्टेटमेंट में Instagram ने यूजर्स से कहा कि- “हम जानते हैं आपको अपना Instagram अकाउंट एक्सेस करने में परेशानी हो रही है. हम लगातार इस समस्या पर काम कर रहे हैं और इस असुविधा के लिए आप सभी से माफ़ी मांगते हैं”. बता दें Instagram में अकाउंट ससपेंड होने के पीछे कई तरह के कारण होते हैं. इनमें, कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ जाने वाले यूजर्स मुख्य तौर पर शामिल होते हैं.
"We’ve resolved this bug now," tweets Instagram after fixing the bug that triggered hours-long outage https://t.co/oEB12tKStU pic.twitter.com/3EccWM7Ajj
— ANI (@ANI) October 31, 2022
बता दें अक्टूबर के महीने में यह पहली बार नहीं है जब Instagram डाउन हुआ है. इससे पहले 29 अक्टूबर को भी प्लैटफॉर्म पर सर्विसेज अचानक से बंद हो गयी थी. सर्विसेज बंद होने के कुछ ही समय के अंदर Instagram ने इस समस्या पर काबू पा लिया था. बता दें यह समस्य सिर्फ Instagram पर ही नहीं बल्कि, Facebook और Messenger पर भी रात के 1 बजे से देखा जा रहा था.
Instargam डाउन होने के दो घंटों के अंदर कंपनी ने इस समस्य पर काबू पा लिया. लेकिन, उसके बाद भी कई यूजर्स को इस परेशानी से छुटकारा नहीं मिल पाया था. बता दें फ़िलहाल Instagram पूरी तरह से ठीक हो गया है और पहले की तरह ही काम करने लगा है.