Morbi Bridge Collapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में हुए हादसे पर सोमवार रात एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से घटना से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने को कहा. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गांधीनगर राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में मोरबी की त्रासदी में मारे गए लोगों के शोक में अगली तारीख 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर में राजभवन में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. बताते चलें कि मोरबी में रविवार शाम को ब्रिटिश कालीन झूलता पुल के गिरने से हुई त्रासदी में कम से कम 134 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीएम मोदी ने राजभवन, गांधीनगर में मोरबी घटना की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री को घटनास्थल पर शुरू किए गए राहत और बचाव कार्यों से अवगत कराया गया और घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, मुख्य सचिव पंकज कुमार और गुजरात के पुलिस महानिदेशक (DGP) आशीष भाटिया सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए.
Also Read: Morbi Bridge News:कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग, राहुल बोले- मैं घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता
राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने कहा कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच के लिए पुलिस फोरेंसिक विशेषज्ञों और संरचनात्मक इंजीनियर की मदद लेगी. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि तकनीकी और संरचनात्मक संबंधी खामियां इस त्रादसी के लिए जिम्मेदार हैं. इनमें प्रमाणन के साथ-साथ रखरखाव संबंधी कमियां भी शामिल हैं. घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो मुख्य केबल में से एक के अचानक टूट जाने से संकरे पुल पर खड़े लोग नदी में गिर गए.
Also Read: Morbi Bridge Collapse का जिक्र कर भावुक हुए PM मोदी, पूछताछ के बाद पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार