16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के बीबीएमकेयू के पीजी के पांच विभागों में तय सीट से कम आए आवेदन, कॉमर्स व हिस्ट्री की बढ़ी डिमांड

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और जिन कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई होती है. इनमें नामांकन के लिए कुल 9354 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि विवि और कॉलेजों में पीजी की कुल 3488 सीट है. इतनी दावेदारी के बाद भी विवि के पीजी विभागों में उपलब्ध सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) धनबाद पीजी विभाग और जिन कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई होती है. इनमें नामांकन के लिए कुल 9354 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि विवि और कॉलेजों में पीजी की कुल 3488 सीट है. इतनी दावेदारी के बाद भी विवि के पीजी विभागों में उपलब्ध सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें फॉरेन लैंग्वेज विभाग में तीन विदेशी भाषाओं (फ्रेंच, जर्मन और जैपनिज) के लिए 96 सीट हैं. लेकिन इनमें नामांकन के लिए केवल सात आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनके साथ ही पीजी बांग्ला की 32 सीटों के लिए केवल नौ आवेदन प्राप्त हुए हैं. एजुकेशन की 48 सीटों के लिए 13 आवेदन, फिलॉसफी की 48 सीटों के लिए 22 आवेदन और संस्कृत की 32 सीटों के लिए 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

इन विषयों में है अधिक भीड़

सबसे अधिक भीड़ पीजी कॉमर्स में है. यहां प्रत्येक सीट के लिए पांच से अधिक दावेदार हैं. इस विभाग के लिए 1264 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि सीट सिर्फ 240 हैं. पीजी कॉमर्स में नामांकन के लिए एसएसएलएनटी और आरएसपी कॉलेज में काफी भीड़ है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में इस विषय में नामांकन के लिए 642 आवेदन आये हैं, जबकि इस 200 सीट हैं. वहीं आरएसपी कॉलेज में 320 सीटों के लिए कुल 666 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके बाद हिस्ट्री में सबसे अधिक भीड़ है. इस विभाग के लिए कुल 1008 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि इसमें 280 सीट हैं.

Also Read: आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान का दूसरा चरण आज से, अलग अलग जिलों में लगाए जाएंगे 179 कैंप

बॉटनी और जूलॉजी में आये आवेदन

विवि ने पीजी बॉटनी और जूलॉजी का अस्तित्व समाप्त कर दिया है. इन दोनों विभागों को अब लाइफ साइंस में मर्ज कर दिया गया है. लेकिन इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करने में विलंब हो जाने के कारण इन विभागों में भी आवेदन प्राप्त हुए हैं. एडमिशन सेल की चेयरपर्सन नविता गुप्ता ने बताया कि बताया कि जिन विद्यार्थियों के आवेदन बदलने का मौका दिया गया था. उन्हें मेल भी किया गया था. इसके बाद भी जिन्होंने सुधार कर आवेदन नहीं भरा उनके आवेदन अमान्य कर दिया गया है.

आज जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

मंगलवार को पीजी की पहली मेरिट जारी हो जायेगी. विद्यार्थी विवि के पोर्टल पर मेरिट लिस्ट देख सकेंगे. तीन नवंबर चयनित विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का उनके संबंधित विभागों में सत्यापन शुरू हो जायेगा. चयनित छात्र छात्राओं को सीएलसी, माइग्रेशन, जाति प्रमाणपत्र, इडब्ल्यूएस समेत अन्य जरूरी प्रमाणपत्र के साथ विभागों में पहुंचना होगा. पहली मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों के प्रमाणपत्र सत्यापन की अंतिम तिथि 11 नवंबर है. इस तिथि के बाद पहली मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को सत्यापन की अनुमति नहीं मिलेगी. एडमिशन सेल की चेयरमैन डाॅ नविता गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थी अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना सत्यापन करा कर नामांकन शुल्क जमा कर एडमिशन ले लें.

विभाग प्राप्त आवेदन उपलब्ध सीट

आर्ट्स एंड कल्चर 49 32

(वोकल म्यूजिक)

बांग्ला 9 32

बॉटनी 22 –

केमेस्ट्री 280 96

कॉमर्स 1264 240

इकोनॉमिक्स 311 168

एजुकेशन 13 48

इंग्लिश 773 128

एनवायरनमेंट 51 32

फॉरेन लैंग्वेज 7 96

जियोग्रॉफी 258 64

जियोलॉजी 38 32

हिन्दी 633 240

हिस्ट्री 1008 280

लाइफ साइंस 213 200

मैनेजमेंट स्टडीज 118 48

मासकॉम 71 32

कंप्यूटर साइंस 36 32

मैथ 428 192

फिलॉसफी 22 48

फिजिक्स 405 112

पॉलिटिकल साइंस 663 144

साइकोलॉजी 66 64

संस्कृत 22 32

सोशोलॉजी 100 64

जूलॉजी 73 –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें