Lohardaga Manokamna Mandir News: झारखंड (Jharkhand News) की राजधानी रांची से सटे लोहरदगा जिला (Lohardaga District) में एक मंदिर पर एक युवक चढ़ गया. उसने मंदिर के गुंबद को हथौड़े से तोड़ने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने उसे रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक को मंदिर से उतार लिया गया.
बताया गया है कि लोहरदगा के बख्शी डीपा (Bakshi Deepa Lohardaga) स्थित मनोकामना मंदिर (Manokamna Mandir Lohardaga News) पर एक युवक चढ़ गया और हथौड़े से गुंबद को तोड़ने लगा. आसपास के लोगों ने उसे ऐसा करते देखा, तो मना किया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गयी.
पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उस युवक को मंदिर से उतारने का काफी प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने भी कोशिश की कि वह मंदिर से नीचे उतर जाये. लेकिन, सबकी कोशिशें नाकाम रहीं. युवक मंदिर से नीचे उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था. जैसे ही उसे उतरने को कहा जाता, वह हथौड़े से मनोकामना मंदिर के गुंबद को तोड़ना शुरू कर देता.
उसकी इस हरकत से लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा था. धीरे-धीरे लोगों का हुजूम सड़कों पर बढ़ता जा रहा था. पुलिस अधीक्षक (एसपी) आर रामकुमार ने बताया कि एक युवक मंदिर के गुंबद पर चढ़ा है. पहले उसे उतारा जा रहा है. जो भी कानून सम्मत कार्रवाई होगी, उसके खिलाफ की जायेगी.
माहौल को भांपते हुए पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुला ली. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक को देर रात मंदिर से उतारने में कामयाबी मिली. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह मंदिर को तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहा था. पुलिस ने कहा है कि पूरी जांच के बाद ही साफतौर पर कुछ भी कहा जा सकता है.
रिपोर्ट- गोपी कृष्ण, लोहरदगा