Aligarh News: दिसंबर में संभावित नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियों ने स्पीड पकड़ ली है. वोट घटाने, बढ़ाने, सुधारने के बाद ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली तैयार कर ली गई है, 31 अक्टूबर से इसका प्रकाशन होगा. 1 नवंबर से वोटर इसे देख सकेंगे, 18 नवंबर को फाइनल निर्वाचक नामावली प्रकाशित हो जाएगी. नगर निकाय चुनाव के जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई, जिसमें नगर निकाय चुनाव के लिए प्रमुख तिथियां निर्धारित की गईं.
-
ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 अक्टूबर को
-
1 से 7 नवम्बर तक ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण, दावे एवं आपत्तियां
-
8 से 12 नवम्बर तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण
-
14 से 17 नवम्बर के मध्य दावे और आपत्तियों के निस्तारण उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी एवं उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करना
-
18 नवम्बर को अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावली का जनसामान्य के लिए प्रकाशन
जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देशानुसार नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली का समय सारणी के अनुसार पुनरीक्षण किया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के तहत सभी अधिकारी-कर्मचारी बंधे हुए हैं. बिना डीएम की अनुमति के कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे.
-
नगर पालिका परिषद खैर में 4832 को बढ़ाकर, 950 को घटाकर एवं 104 को संशोधित कर 32438
-
नगर पालिका परिषद अतरौली में 5060 को बढ़ाकर, 3573 को घटाकर एवं 572 को संशोधित कर 46159
-
नगर पंचायत छर्रा में 2321 को बढ़ाकर, 1989 को घटाकर एवं 46 को संशोधित कर 18656
-
नगर पंचायत बेसवां में 793 को बढ़ाकर, 434 को घटाकर 4995
-
नगर पंचायत इगलास में 2666 को बढ़ाकर, 764 को घटाकर एवं 55 को संशोधित कर 13492
-
नगर पंचायत जट्टारी में 555 को बढ़ाकर 13755
-
नगर पंचायत कौड़ियागंज में 646 को बढ़ाकर, 302 को घटाकर 10327
-
नगर पंचायत जलाली में 897 को बढ़ाकर, 854 को घटाकर 18656
-
नगर पंचायत पिलखना में 762 को बढ़ाकर, 901 को घटाकर 8439
-
नगर पंचायत विजयगढ़ में 1028 को बढ़ाकर, 532 को घटाकर 6199
-
नगर पंचायत हरदुआगंज में 1572 को बढ़ाकर, 737 को घटाकर 12255
-
नगर पंचायत टप्पल में 1981
-
गभाना में 11422
-
चण्डौस में 9337
-
पिसावा में 11426
-
मडराक में 13837
-
जवां सिकन्दरपुर में 13275
-
बरौली में 13380 मतदाता