VIP पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने सोमवार को Chirag Paswan के बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता हालिस करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. ऐसे में चिराग पासवान को सावधान रहने की जरूरत है. देव ज्योति ने कहा कि बीजेपी गरीब, दलित, अल्पसंख्यक और समाजवाद के खिलाफ षड्यंत्र कर देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से गुलाम बनाने की पूरी तैयारी कर चुकी है. अभी हाल ही में , बीजेपी ने जिस तरह से चिराग पासवान को सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर किया, उनका परिवार तोड़ दिया, उसकी बीजेपी को समर्थन देने कहीं चिराग पासवान को महंगा न पड़ जाए.
देव ज्योति ने कहा कि बीजेपी ने एलजेपी में दो भागों में बांट दिया. चिराग पासवान पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया, इसके बाद उन्हे लोजपा (स्वर्गीय रामविलास) जी के नाम से नई पार्टी बनानी पड़ी. रामविलास जी के निधन के बाद 12 जनपथ पर सरकारी बंगला भी खाली करवा लिया. चाचा पशुपति पारस के बगावत के दौरान चिराग पासवान जी ने पीएम मोदी और अमित शाह से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन बीजेपी से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. वीआईपी पार्टी के साथ भी बीजेपी ने यही किया, चुनाव के वक्त निशाद समाज का वोट लेकर जीत गए और वक्त आने पर अपनी गंदी नियत को साधने के लिए, पार्टी के विधायकों को लोभ देकर अपनी ओर कर लिया.
निषाद को आरक्षण देने के नाम पर बीजेपी ने ठगा
बीजेपी पर हमला करते हुए VIP पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि मुकेश सहनी को भी बीजेपी ने निषाद समाज को आरक्षण देने के नाम पर ठगा, जो की जग जाहिर है. कहीं लोजपा की हालत भी वीआईपी पार्टी जैसे ना हो जाए, इसलिए चिराग पासवान जी को संभल कर रहने की जरूरत है. बीजेपी वो घुन है, जहां घुस कर रहेगी, उसी को अंदर से खोखला कर देगी. एलजेपी के दो धड़ों के बंट जाने के बाद चिराग पासवान जी अगर बीजेपी को समर्थन देने जा रहे हैं, तो उन्हे पुनर्विचार करने की आवश्यकता है.