Nitish Kumar मोकामा उपचुनाव के प्रचार में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए मोकामा से राजद उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए वोट मांगा है. सीएम ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वो नीलम देवी के लालटेन छाप के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा मतों से उन्हें विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि वो मोकामा में चुनाव प्रचार के लिए आना चाहते थे, मगर खराब स्वास्थ्य के कारण चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो पाएंगे. गौरतलब है कि बिहार में दो सीट मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव हो रहे हैं. इसके चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन है. प्रचार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 1.47 मिनट के वीडियो में टाल क्षेत्र में अपने विकास कार्यों की चर्चा की. साथ ही, कहा कि उनका मोकामा से खास लगाव रहा है. पांच बार वो इस क्षेत्र से लोकसभा गए हैं. उन्होंने कहा कि टाल क्षेत्र में 1600 करोड़ रुपये की योजना पूरी हो जाएगी तो मोकामा वासियों के लिए सुखद और एतिहासिक पल होगा. योजना पूरी होते ही, क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा. इलाके में जो विकास का काम हुआ उसकी विशेष चर्चा की जरूरत नहीं है. ये बातें वहां की जनता कर रही होगी. मोकामा में कोई घर ऐसा नहीं जो सड़क से जुड़ा न हो. कोई घर ऐसा नहीं है, जहां बिजली नहीं पहुंच गयी हो.
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मालिकों के नाम संदेश। pic.twitter.com/0R3ZX0ZWxn
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 31, 2022
दोनों सीटों पर उपचुनाव में प्रचार के लिए तेजस्वी यादव अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. उन्होंने कई बार गोपालगंज और मोकामा में प्रचार किया. हालांकि राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री हर हाल में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी के लिए मोकामा जाकर वोट मांगने से बच रहे थे. हालांकि स्वास्थ्य कारणों के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है. नीतीश कुमार का ये वीडियो ललन सिंह और राजद ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है.