23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान-नीदरलैंड के मैच ने बदल दी झारखंड के मंटू की किस्मत, Dream 11 पर जीते 1 करोड़ रुपये

इतने पैसे डूब गये, तो एक दिन मैंने Dream-11 App को डिलीट कर दिया. करीब 15 दिन पहले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू हुआ, तो फिर से ऐप को डाउनलोड कर लिया. फिर से किस्मत आजमाने लगा. रविवार (30 अक्तूबर 2022) को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड के मैच में मैने टीम बनायी थी.

झारखंड में लातेहार जिला के हेरहंज प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरनी हेरहंज निवासी किशोरी साव के पुत्र मंटू प्रसाद ने ड्रीम इलेवन (Dream-11) में एक करोड़ रुपये जीते हैं. इसके बाद उसके घर में खुशी का माहौल है. चारों ओर से मंटू प्रसाद को बधाइयां मिल रही हैं. मंटू के पिता किशोरी साव ने बताया कि उन्हें इस खेल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उनका बेटा बीए तक पढ़ा है. उसने ही यह राशि जीती है.

छठी मइया ने हमारे परिवार को दी है खुशी: मंटू प्रसाद के पिता

किशोरी साव बताते हैं कि घर की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. फिर भी बच्चों को किसी तरह से पढ़ाया. मंटू प्रसाद ने बीए तक पढ़ाई की है. छठ में वह घर आया था. रविवार को शाम में गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मंटू ने ड्रीम-11 में एक करोड़ रुपये जीते हैं. मुझे तो विश्वास ही नहीं हुआ. खुद बेटे से पूछा, तो उसने भी बताया कि उसने इतनी बड़ी राशि जीत ली है. छठी मइया ने हमारे परिवार को खुशी दी है. हम सबकी सुन ली.

Also Read: ऑपरेशन ऑक्टोपस: पुलिस पर हमले की योजना बना रहे माओवादियों के बंकर ध्वस्त, हथियारों का जखीरा बरामद
15 दिन पहले ही डाउनलोड किया था Dream-11 App

मंटू की जीत की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. मंटू प्रसाद ने बताया कि वह सिमरिया प्रखंड के जबड़ा बस स्टैंड के समीप एक दवा दुकान चलाते हैं. करीब 10 वर्ष से वहीं रहते हैं. छठ में हेरहंज अपने घर गये थे. मंटू करीब एक साल से ड्रीम-11 में किस्मत आजमा रहे थे. कभी पूंजी मिल जाती थी, तो कभी कुछ भी नहीं मिलता था. 25-30 हजार रुपये का नुकसान हो गया था.

25-30 हजार रुपये गंवाकर Dream-11 App को कर दिया डिलीट

इतने पैसे डूब गये, तो एक दिन मैंने Dream-11 App को डिलीट कर दिया. करीब 15 दिन पहले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू हुआ, तो फिर से ऐप को डाउनलोड कर लिया. फिर से किस्मत आजमाने लगा. रविवार (30 अक्तूबर 2022) को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड के मैच में मैने टीम बनायी थी. इसमें एक करोड़ रुपये जीत गया. मैसेज मिला, तो मैंने इसे रिडीम किया. पैसे को मेरे अकाउंट में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें