12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में विषधर सांपों की एंट्री, चंद सेकेंड में शरीर सड़ा देने वाले खतरनाक सांपों से फैली सनसनी

Snake News: बिहार में इन दिनों विषैले सांप के मिलने से लोग खौफ में हैं. दुनिया के सबसे विषैले सांपों में एक रसेल वाइपर भी अब अचानक कहीं दिख जाता है. वहीं अजगर भी लोगों को अपने आस-पास देखने को मिला है.

Snake News: बिहार में पिछलों दिनों खतरनाक सांप कई जगहों पर दिखे हैं. अलग-अलग जगहों पर विषैले सांपों को देखकर लोग दहशत में रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में लोगों ने बेहद जहरीले सांपों में एक रसेल वाइपर को देखा. इस सांप को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में एक माना जाता है. लेकिन यह बिहार के उन जिलों में पाया जाने लगा है जहां कभी लोगों ने कल्पना भी नहीं की होगी. ऐसे ही अजगर के मिलने की घटना भी सामने आती रही है.

बिहार में मिल रहे रसेल वाइपर सांप

बिहार में आजकल रसेल वाइपर सांप के मिलने की घटना आम हो गयी है. कई जिलों में इस सांप को अलग-अलग जगहों पर लोगों ने देखा है. ये सांप देखने में कुछ ऐसा लगता है जिससे लोग इसे अजगर मान बैठते हैं और इसे छेड़ने से बाज नहीं आते. लेकिन लोग इस बात से अंजान होते हैं कि ये सांप अजगर नहीं बल्कि दुनिया के चुनिंदा विषैले सांपों में एक माना जाने वाला रसेल वाइपर है. जो एकबार काट ले तो चंद सेकेंड में मौत हो जाती है.

भागलपुर और खगड़िया समेत कई जिलों में विषैले सांप

बिहार के भागलपुर और खगड़िया समेत कई जिलों में हाल में ये रसेल वाइपर सांप पाया गया है. खगड़िया के परबत्ता प्रखंड में लगातार इस सांप को देखा जाने लगा है. परबत्ता में हाल में ही लोगों ने दो रसल वाइपर और एक घोड़ करैत जैसे विषैले सांप को पाया. ऐसी कई घटनाएं पूर्व में भी होती रही है. यहां बौरना गांव में भी एक से अधिक अजगर भी मिले थे. जबकि अगुवानी गंगा तट पर भी अजगर मिलने से हड़कंप मचा था.

Also Read: PHOTOS: सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा अर्घ्य की तस्वीरें, देखें कैसे मना छठ पर्व
रसेल वाइपर का आतंक

भागलपुर के पीरपैंती में रसेल वाइपर एक व्यक्ति की झोपड़ी में घुसकर बैठा था. जबकि गोपालपुर क्षेत्र में एक मंदिर के पास इस सांप को पाया गया था. इसका रेस्क्यू किया गया. वहीं भागलपुर गंगा में भी कई रसेल वाइपर लोगों ने देखे हैं. जिले में कई जगहों पर अजगर भी मिल चुका है जिससे लोग भयभीत रहे हैं.

अजगर ने भी फैलाइ सनसनी

इधर गया के डुमरिया में सात फीट के अजगर मिलने से सनसनी फैली है. कोल्हुबार पंचायत के € सलैया गांव में लोगों की नजर इस अजगर पर पड़ी तो आसपास के ग्रामीण इसे देखने जुट गये. गांव के ही खेत में करीब 20 किलो वजन का यह अजगर पाया गया. यह अजगर गांव में आकर एक बिल में घुसा हुआ था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें