Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बने केबल पुल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति ना केवल देश बल्कि विदेशों से भी बयान सामने आ रहे है. इस घटना में मारे गए 134 लोगों के परिजनों के प्रति सभी ने शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के कई बड़े नेताओं ने मामले को लेकर ट्वीट किया है. इस दुखद हादसे में विदेश के नेताओं ने भी शोक जताया है. रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित कई नेताओं ने इस हादसे पर ट्वीट किया है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार को क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में कहा, ‘माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, कृपया गुजरात राज्य में दुखद पुल हादसे के प्रति मेरी संवेदना स्वीकार करें.’ रूस की एक समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, पुतिन ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के प्रियजनों और दोस्तों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्ति किया और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
Esteemed Mrs Pres, Mr PM, kindly accept deepest condolences over tragic consequences of collapse of the bridge in Gujarat.Please convey words of sympathy&support to families of deceased&wishes of speedy recovery to all injured in the catastrophe:Russian Pres Putin #MorbiTragedy pic.twitter.com/w015qeszko
— ANI (@ANI) October 31, 2022
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की दुखद घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. हम बहुमूल्य जीवन के नुकसान पर भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
I am deeply saddened by the tragic incident of bridge collapse in Morbi, Gujarat. We extend heartfelt condolences to the Government and people of India on the loss of precious lives. Our thoughts & prayers are with the bereaved families.
— Sher Bahadur Deuba (@SherBDeuba) October 31, 2022
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त, एलेक्स एलिस ने भी इस हादसे को लेकर ट्वीट किया है. वो गुजरात में मोरबी त्रासदी से स्तब्ध थे. उन्होंने ट्वीट किया, “गुजरात से भयानक, चौंकाने वाली खबर.”
Terrible, shocking news from #Gujarat
— Alex Ellis (@AlexWEllis) October 30, 2022
https://t.co/3a3j86F029
रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा है कि कल मोरबी में एक भयानक त्रासदी हुई! मरने वालों के परिजनों, प्रधानमंत्री मोदी और भारत और गुजरात के सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना! घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ.
An awful tragedy happened yesterday in Morbi! Profound condolences to the relatives of those many perished, to Prime Minister Modi and all the people of India and Gujarat! Speedy recovery to the injured!: Russian Ambassador Denis Alipov#MorbiBridgeCollapse
— ANI (@ANI) October 31, 2022
(File photo) pic.twitter.com/d1NLg7FDmm
बता दें कि राजधानी गांधीनगर से लगभग 300 किमी दूर स्थित मोरबी में मच्छु नदी पर बना यह पुल करीब 140 साल पुराना है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है.