वृश्चिक राशि-इस महीने व्यस्तता बनी रहेगी, कार्य का दबाव अधिक महसूस करेंगे. सकरात्मक विचार बनाये रखें.जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें.धैर्य से काम लें. दूसरों को देखकर तुलना करना निराशा उत्पन्न कर सकती है.भाई से सहयोग प्राप्त होगा.शत्रु से सावधान रहें. छात्रों को शिक्षा में सफलता प्राप्त होगी.कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिलेगी.आयात और निर्यात में अच्छा काम करेंगे.
सरकारी कार्यों में काफी प्रगति करेंगे.नौकरीपेशा लोगों को कंपनी की ओर से पुरस्कार,प्रोत्साहन या अन्य तरीके से लाभ होगा.अभी आप कुछ चतुराईपूर्ण निर्णय ले सकेंगे.आप प्रेम और पारिवारिक संबंधों में प्रियजन को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे,लेकिन फिर भी संचार के माध्यम से आप एक-दूसरे के संपर्क में रहने का प्रयास करेंगे.आप दोनों के बीच की निकटता बढ़ेगी.
बाद के चरण में शायद आपके बीच दूरियां बढ़ेगी,लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि संबंधों में समर्पण और पारदर्शिता की जरुरत है.आपका स्वास्थ्य समग्र रूप से बेहतर रहेगा,हालांकि बाद के चरण में पेट की बीमारियों,सांस की तकलीफ, चक्कर आना,गले में खराश या सूजन आदि से संभल कर रहें.यदि आप नियमित व्यायाम, योग और मेडिटेशन पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो राहत मिलेगी.
इस माह घर के पश्चिम भाग में कबूतरों को ज्वार के दाने चुगाने चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है तथा परिवार में शांति बनी रहती है.
-
शुभ अंक:- 2
-
शुभ रंग:- केसरी