धनु राशि:- इस महीने घर-परिवार में सुख शांति बनी रहेगी.रिश्तेदारों से मिलना होगा.मनोरंजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.व्यापार में नयी योजना के साथ कार्य करेंगे.अपनी सेहत का ध्यान रखें.मेहनत की तुलना में नतीजे कम मिल सकते हैं.आप नौकरी और व्यवसाय में ज्यादा काम करेंगे और आपको उसका परिणाम भी मिलेगा.
हालांकि,इसके बाद काम की अधिकता के कारण पका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.किसी नए व्यावसायिक उद्यम में आगे बढ़ने का विचार करेंगे अंतिम चरण में वाणी के प्रभाव से आप कई कार्यों में प्रगति करेंगे.खास कर मशीनरी, स्पेयर पार्ट्स, वस्तुओं, कपड़ों, प्रिंटिंग प्रेस, बैंकिंग, वित्त आदि के लिए समय अच्छा है.आपके परिचितों, विशेषकर विपरीत लिंगीय पात्रों की संख्या में इजाफा करेगा.आप प्रेम संबंधों में काफी ओत-प्रोत रहेंगे और खासकर आपमें रिश्तों को अगले स्तर तक ले जाने की इच्छा अधिक होगी.
संबंधों में अपेक्षा से कम आनंद मिलेगा.दांपत्य जीवन में खुशी रहेगी.इस माह काम के बोझ के कारण आपका मन व्याकुल रहने के साथ ही साथ थकावट भी महसूस होगी.ऐसे में काम के साथ ही पर्याप्त आराम करने की सलाह दी जाती है.
शुरुआत में स्वास्थ्य बेहतर रहेगा,लेकिन मध्य में ताजगी का अभाव होगा.विचारों की गड़बड़ी में अनिद्रा का शिकार हो सकते हैं.यदि नाक या गले से संबंधित कोई शिकायत हो तो इलाज का कम असर होगा.इस माह जरूरी नहीं कि इंसान ठोकरें खाने के बाद ही संभलें.सजग रहें तो ठोकर खाने से बचे रहेंगे.
इस माह नवरात्र के दिनों में हर नौ दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें.
लकी नंबर :-
शुभ अंक 7
लकी कलर :-
शुभ रंग स्लेटी